Gaya News: गया में निगरानी टीम के हत्थे चढ़ा अंचल कार्यालय का नाजिर, जमीन मापी कराने के नाम पर ले रहा था रिश्वत
Bihar News: इमामगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नाजिर अजीत कुमार को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया. जमीन मापी करने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.
गया: बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला गया जिले के इमामगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का है. गुरुवार को यहां पर निगरानी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ अंचल कार्यालय के नाजिर को गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही अधिकारियों और कर्मियों में खलबली मच गई.
गया जिले के इमामगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नाजिर अजीत कुमार को गुरुवार को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया. निगरानी विभाग में अंचल नाजिर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि अंचल नाजिर अजीत कुमार ने जमीन मापी करने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. काफी आरजू-मिन्नत करने के बाद 19500 रुपये पर बात बनी थी. नाजिर का कहना था कि उपर तक के अधिकारियों को रुपये देने होते हैं, इसलिए कम नहीं कर सकता हूं.
अपने साथ नाजिर को पटना ले गई टीम
नाजिर ने जमीन मापी के लिए गुरुवार तक पैसा जमा करने के लिए टाइम दिया था. इस बीच परिवादी ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग में कर दी. इसके बाद रिश्वत लेते रंगे हाथ निगरानी विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया. निगरानी विभाग के डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि 11 सदस्यीय टीम ने ये कार्रवाई की. इसमें डीएसपी पवन कुमार, डीएसपी अभय रंजन, शशि कुमार आदि शामिल थे. उन्होंने बताया कि परिवादी द्वारा इमामगंज अंचल कार्यालय में जमीन मापी कराने के लिए आवेदन दिया था, इसी काम के लिए 20 हजार रुपए की मांग की गई थी. उसी शिकायत के आधार पर निगरानी की टीम ने ये कार्रवाई की. नाजिर को निगरानी टीम अपने साथ पटना लेकर चली गई.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में बसेगा नीतीश नगर और मोदी नगर, जानिए क्या है सरकार की योजना और पूरी प्लानिंग, VIDEO