Gaya Crime News: बिहार के गया में बीते मंगलवार (25 जून) से लापता एक किशोर की बुधवार (26 जून) की सुबह बधार से लाश मिली. 17 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को गांव के ही बधार में फेंक दिया गया था. गुरारू थाना क्षेत्र के तीनेरी गांव का ये मामला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
मृतक की पहचान 17 वर्षीय किशोर अंकित कुमार के रूप में की गई है. वह गुरुआ थाना क्षेत्र के कोठवारा गांव के रहने वाले मनोज चंद्रवंशी का बेटा था. अंकित तीनेरी गांव में अपने नाना दुग्धेश्वर सिंह के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था. नाना दुग्धेश्वर सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार की सुबह घर से अंकित निकला था. देर रात तक वह घर नहीं आया.
लापता होने के बाद खोजने के बाद भी नहीं मिला अंकित
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि घर पर मृतक अंकित की छोटी बहन और मामी थी. उसके बाद दोनों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी कि अंकित अभी तक घर नहीं आया है. सूचना के बाद परिजन अंकित को खोजने लगे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
इधक, बुधवार की सुबह गांव के बधार से अंकित का शव मिला. बदमाशों ने किशोर की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए गुरारू थाना क्षेत्र के तीनेरी गांव के बधार में शव को फेंका था. शव को देखने से लग रहा था कि पहले बदमाशों ने पिटाई की होगी फिर गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Journalist Murder: मुजफ्फरपुर में पत्रकार की हत्या, घर से कुछ ही दूरी पर चाकू से किए गए दर्जनों वार