Bihar News: गया में दर्दनाक हादसा, कुएं में उतरे तीन युवकों की दम घुटने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
Gaya News: बिहार के वजीरगंज में कुएं की सफाई करते समय जहरीली गैस से तीन युवकों की जान चली गई. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
![Bihar News: गया में दर्दनाक हादसा, कुएं में उतरे तीन युवकों की दम घुटने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Gaya News three youths went down a well died of suffocation in Bihar ann Bihar News: गया में दर्दनाक हादसा, कुएं में उतरे तीन युवकों की दम घुटने से मौत, परिवार में मचा कोहराम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/13/ec11f6610c733cfd437a3b0b1bb238c81726222009592624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के चकसेव गांव में शुक्रवार को कुएं की सफाई के दौरान 3 युवकों की दम घुटने से मौत हो गई. कुएं की सफाई करने पहले एक युवक गया था जिसकी थोड़ी देर बाद दम घुटने लगा और स्थिति काफी बिगड़ गई. वह कुएं में गिर गया. कुएं के बाहर रहे युवकों ने जब देखा कि स्थिति बिगड़ गई है तो कुएं के अंदर रहे युवक को बचाने के लिए दूसरे ने छलांग लगा दी. कुएं के अंदर बनी गैस के कारण उसका भी दम घुटने लगा और फिर उसे बचाने के लिए तीसरे युवक ने भी कुएं में छलांग लगा दी. इसी तरह एक दूसरे को बचाने के लिए तीनो युवक कुएं में जा पहुंचे और तीनों की मौत हो गई.
एक ही गांव के थे सभी
बताया जा रहा है कि कुएं की सफाई करने 25 वर्षीय चिंटू तिवारी पहले कुएं में उतरा था उसके आधा घंटा के बाद सांस लेने में परेशानी होने लगी और दम घुटने लगा. यह देख 24 वर्षीय सुभाष यादव भी कुएं में गया, लेकिन उसकी भी स्थिति बिगड़ने लगी फिर 25 वर्षीय ललन यादव गया जहां तीनों की दम घुटने से मौत हो गई. तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद ग्रामीणों ने तीनों युवकों को वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने सभी तीनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद वजीरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: Motihari News: मोतिहारी में नाबालिग बच्ची के साथ छह दोस्तों ने गैंगरेप कर किया वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)