Bihar News: गया में साधु के वेश में ठगी, महिला पर चावल डालकर किए बेहोश, ज्वेलरी उड़ाने के बाद हुए फरार
Gaya News: मामला पुलिस अड्डा मोहल्ला का है. साधु के वेश में ठगी करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. साधु के वेश में ठगी करने वाले दो बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है.
![Bihar News: गया में साधु के वेश में ठगी, महिला पर चावल डालकर किए बेहोश, ज्वेलरी उड़ाने के बाद हुए फरार Gaya News thug disguised as a sadhu stole a woman jewellery and fled ann Bihar News: गया में साधु के वेश में ठगी, महिला पर चावल डालकर किए बेहोश, ज्वेलरी उड़ाने के बाद हुए फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/b04738db6fc0c6f8ec3d75a19443bcfa1723141647790624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: गया शहर में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसे सुन और देख हर कोई हैरान है. इन दिनों साधु के वेश में ज्वेलरी उड़ाने वालों का गैंग सक्रिय है. शहर के नई गोदाम पुलिस अड्डा मोहल्ला के निवासी रॉकी कुमार ने बताया कि वह घर पर नहीं था. इसी बीच गुरुवार की दोपहर में दो साधु उसके घर पर भीख मांगने पहुंचे जिस पर उसकी पत्नी भीख देने के लिए घर से बाहर निकली और पैसा देकर जाने लगी जिस पर साधु ने चावल की मांग की. पत्नी चावल लाकर दी जिसके बाद साधु ने चावल के साथ कुछ मिलाकर पत्नी पर डाल दिया.
आगे उसने बताया कि चावल के छिड़कते ही पत्नी मूर्छित हो गई. इसके बाद दोनों साधु ने उसकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र, कान का गहना और घर में रखे 4200 रुपये लेकर फरार हो गए.
पकड़ाए दोनों साधु
वहीं, इस मामले की जानकारी जब पीड़ित महिला के पति को हुई तो वह उस साधु की तलाश करने लगा जिसके बाद गुरुद्वारा रोड के समीप 2 साधु को संदिग्ध अवस्था में देख उसे पकड़ लिया. साधु के पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा शुरू हो गई. कुछ लोगों ने साधु की हल्की धुनाई भी कर दी. वहीं, साधु ने स्वीकार किया कि गहना उसके पास है. उग्र स्थानीय लोगों को देखकर कोतवाली थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. सूचना के बाद दोनों साधु को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना ले गई. पुलिस दोनों साधुओं से पूछताछ में जुट गई.
रोहतास के रहने वाले हैं ठग
पीड़ित रॉकी कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना में पहुंचते ही ज्वेलरी को साधुओं ने बाहर निकाला. ठगी के 4200 रुपये को भी बरामद किया गया. वहीं, दोनों ठग साधुओं की पहचान गुड्डू लठौर और कंपे लठौर के रूप में की गई है जो बिहार के रोहतास के तिलौथू गांव के रहने वाले हैं.
ये भी पढे़ं: Good News: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, सड़क दुर्घटना में घायलों के मददगार को अब मिलेंगे 10 हजार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)