गया: बिहार के गया जिले में भारतीय संविधान के रचयिता भीम राव अंबेडर की मूर्ति के अपमान का मामला सामने आया है. मामला जिले के जिला परिषद कार्यालय का है, जहां बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा को रस्सी से बांधकर रखा गया है. जनप्रतिनिधियों व अधिकरियों के सुस्त रवैये के कारण मूर्ति उक्त दशा में पड़ी है.
किसी ने इस ओर नहीं दिया ध्यान
बता दें कि जीप कार्यालय से महज 500 मीटर की परिधि में गया कोर्ट, आयुक्त कार्यालय, डीएम कार्यालय, एसएसपी कार्यालय सहित कई प्रसाशनिक कार्यालय स्थित हैं. लेकिन किसी अधिकारी ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है, जिस कारण प्रतिमा मुख्य सड़क पर स्थित जिला परिषद कार्यालय के मुख्य परिसर में ही रस्सी से बांध कर रखी हुई है.
इस संबंध में पूछे जाने पर जीप अध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि कल यानी 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जानी है. लेकिन उससे पहले मूर्ति की ऐसी दशा निंदनीय है. उन्होंने कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए थी. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वहीं, उन्होंने अपनी भी लापरवाही मानी और मूर्ति को तत्काल कपड़े से ढक देने को कहा.
यह भी पढ़ें -
बिहार में पुलिसिंग को 'टाइट' करने की तैयारी में सरकार, अधिकारी से लेकर सिपाही तक को सौंपा टास्क
Bihar Politics: बिहार विधान परिषद में राबड़ी देवी बनीं नेता प्रतिपक्ष, RJD को बतौर विपक्ष मिली पहचान