Thunderstorms: गया में बारिश के बाद वज्रपात का कहर, दो की मौत, 12 लोग हुए घायल
Thunderstorms: मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र का है. वज्रपात की घटना के बाद डीएम एक्शन में हैं. मृतक के परिजनों को 24 घंटे के अंदर आपदा मुआवजा की राशि देने का निर्देश दिए हैं.
![Thunderstorms: गया में बारिश के बाद वज्रपात का कहर, दो की मौत, 12 लोग हुए घायल Gaya News Two Death and 12 injured due to Thunderstorms lightning after rain in Bihar ann Thunderstorms: गया में बारिश के बाद वज्रपात का कहर, दो की मौत, 12 लोग हुए घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/354afb99af0ad05b7adc367cb6ba69631715099232340624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thunderstorms: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई वज्रपात की घटना में मंगलवार को महिला सहित दो की मौत हो गई. बारा पंचायत के बैजदाह गांव निवासी 50 वर्षीय महिला सरोज देवी और चरोखरी डांगरा गांव निवासी 42 वर्षीय विश्वनाथ यादव की घटनास्थल पर हो गई. इसके अलाव सलैया गांव के 12 ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वहीं, घायलों को राहत के लिए फतेहपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
बाजार से लौट रहे थे ग्रामीण
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम अचानक तेज हवा के साथ बारिश हुई और फिर वज्रपात की घटना हुई है. गुरिसर्वे गांव में सप्ताहिक हाट बाजार लगता है. उस बाजार से ग्रामीण अपने दैनिक उपयोग की सामग्री खरीद कर लौट रहे थे. इसी बीच वज्रपात की घटना हो गई. जिसमें वज्रपात के झटके से 12 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इसमें एक बच्चा भी शामिल है. घायलों में शिल्पा कुमारी और धीरज कुमार को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है.
घायलों में 12 वर्षीय सचिन कुमार, 35 वर्षीय सावित्री देवी, 11 वर्षीय कमलेश कुमार, 13 वर्षीय लक्ष्मी कुमार, 30 वर्षीय विनोद कुमार, 16 वर्षीय शिल्पी कुमारी, 39 वर्षीय नागेंद्र मांझी,12 वर्षीय मुस्कान कुमारी, 15 वर्षीय सोनम कुमारी, 25 वर्षीय धीरज कुमार शामिल हैं.
डीएम ने अधिकारियों को दिए शख्त निर्देश
घटना के बाद गया डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिया है. बताया की घायलों को निःशुल्क पूरी अच्छे तरीके से उपचार कराएं. डीएम ने आपदा अपर समाहर्ता और फतेहपुर अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है कि वज्रपात में मृतक के परिजनों को 24 घंटे के अंदर आपदा मुआवजा की राशि देना सुनिश्चित करेंगे.
ये भी पढे़ं: Lalu Yadav: मुसलमानों को आरक्षण देने के बयान से कुछ ही घंटों में पलटे लालू यादव, अब दी सफाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)