गया: जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के भटौरा गई में चार बच्चियां नहर में डूब (Gaya News) गईं. इसमें दो की मौत हो गई और दो बच्चियों को ग्रामीणों ने बचा लिया. कर्मा पूजा को लेकर सोमवार को गांव की चार बच्ची चोरी नहर के पास गई थी. इस दौरान पैर फिसलने से एक बच्ची नहर के गढ्ढे में जा गिरी और डूबने लगी. डूबते देख साथ में रही तीन बच्चियों ने एक-एक करके नहर में छलांग लगा दी. इससे सभी चारों बच्चियां नहर के गड्ढे में डूबने लगीं. इसके बाद चिल्लाकर ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाई. बच्ची को डूबते देख ग्रामीण दौड़ पड़े. पानी में डूबे सभी चारों बच्चियों को बाहर निकाला गया और आनन फानन में प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मौके पर प्रशासन के अधिकारी पहुंचे
अस्पताल में डॉक्टरों ने दो बच्चियों की मौत की पुष्टि की. वहीं, दो बच्चियों को बचा लिया गया. एक ही गांव की दो बच्चियों की डूबने से हुई मौत के बाद इलाके मातम का माहौल हो गया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की जानकारी के बाद टनकुप्पा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीशा कुमार, अंचलाधिकारी छोटेलाल पासवान और फतेहपुर थाना के पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
एक दिन पहले भी दो बच्चियों की डूबने से हुई थी मौत
इस घटना को लेकर भटौरा पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने बताया कि गांव के वृक्ष यादव की आठ वर्षीय पुत्री रतीम कुमारी और उपेंद्र सिंह की 12 वर्षीय पुत्री संगम कुमारी की डूबने से मौत हो गई है. वहीं, बता दें कि इसके पूर्व रविवार को डोभी थाना क्षेत्र के पिडासिन गांव में कर्मा पूजा को लेकर नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई थी.
ये भी पढे़ं: Vaishali Gold Loot Case: राज हनी हत्याकांड के मास्टरमाइंड समेत तीन बदमाश गिरफ्तार, सभी राजस्थान से पकड़े गए