Bihar News: गया बीएमपी तीन कैंप मुख्यालय में आपस में भिड़े दो जवान, एक को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत
Gaya News: मामला बीएमपी तीन कैंप मुख्यालय का है. मृतक की पहचान गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा मोहल्ले का रहने वाला सोनू कुमार के रूप में हुई है.
गया: बोधगया रोड स्थित बीएमपी तीन कैंप मुख्यालय में आज रविवार को बीएमपी तीन (Gaya Bmp) के जवान किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए. बात बिगड़ गई और एक जवान ने अपने एसएलआर राइफल निकालकर दूसरे को गोली मार (Gaya News) दी. घटना के बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में बीएमपी तीन के जवान सोनू कुमार की मौत हो गई. मृतक जवान सोनू कुमार गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा मोहल्ले का रहने वाला था. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी
जवान सोनू कुमार और राहुल कुमार दोनों आपस में दोस्त थे. सोनू ने सितंबर 2022 में बीएमपी तीन ज्वाइन किया था. गया के बीएमपी तीन में प्रशिक्षण ले रहा था. सोनू के दोस्त राहुल कुमार ने ही एसएलआर राइफल से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. राहुल कुमार लखीसराय जिले का रहने वाला है. राहुल को पुलिस ने हिरासत में लेकर बोधगया थाना में पूछताछ कर रही है.
मृतक के भाई ने लापरवाही का लगाया आरोप
सोनू के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि उसे बीएमपी कैंप मुख्यालय द्वारा भाई को गोली लगने की सूचना मिली. बीएमपी तीन पर आरोप लगाया कि गोली लगने के 30 मिनट बाद तक सोनू को कैंप में ही रखा गया. समय रहते अगर अस्पताल भेज दिया गया होता तो सोनू की जान बच गई होती. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम और मगध मेडिकल थाना पुलिस जवान पहुंचे. इस संबंध में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिली है. परिजनों के द्वारा अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar: आरसीपी सिंह बोले- 'हमसे लड़ने की औकात नहीं...मेरी बेटी जवाब देगी, CM नीतीश की शराब बंदी को बताया 'फेल'