गयाः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुद्धगेरे बाजार में 29 सितंबर को एक आभूषण दुकान से 3.5 लाख नकद और गहने की चोरी हुई थी जिसका पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश कर दिया है. चोरी की घटना को यूपी के बदमाशों ने अंजाम दिया था. इस मामले में अब यूपी के इलाहाबाद से पुलिस ने दस बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी का 15 किलोग्राम चांदी, 77 ग्राम सोना भी बरामद किया गया है.


इस मामले में गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा कि इस मामले में जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. इलाहाबाद पुलिस के सहयोग से सभी 10 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस रिमांड पर लेकर सबसे पूछताछ करेगी. इसकी प्रक्रिया की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज, टॉवर लोकेशन और गुप्त सूचना के आधार कार्रवाई की गई है.


गुप्त सूचना के आधार पर इलाहाबाद पहुंची टीम


एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि 15 किलोग्राम चांदी, 150 ग्राम सोना और 3.5 लाख रुपये नकद चोरी होने की बात बताई गई थी. इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें टेक्निकल सेल के अधिकारी व कर्मियों को भी लगाया था. टॉवर लोकेशन और गुप्त सूचना के आधार पर टीम इलाहाबाद पहुंची.


यहां इलाहाबाद की पुलिस के सहयोग से मेजा थाना क्षेत्र में चोरी में संलिप्त व खरीद बिक्री करते 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से चोरी के गहने भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार सभी अपराधी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. इशापुर के गंगा सिंह, राजकुमार, कल्ला, भूरा, मिल्कीया के फते सिंह, बलरामपुर के शंभू उर्फ नेपाल, चेत राम, मनीष उर्फ गिरी और इलाहाबाद के विक्रम गुप्ता उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया गया है.



यह भी पढ़ें- 


Pappu Yadav Acquitted: जेल से आने के बाद आज पप्पू यादव पहुंचेंगे हाजीपुर, नीतीश सरकार को घेरने की तैयारी!


तेजस्वी के ‘डायलॉग विद डॉक्टर्स’ में सुशील मोदी ने लगाई ‘सुई’, जानें लालू यादव और राबड़ी देवी पर क्या कहा