गयाः शहर के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल (GD Goenka Public School) की 8वीं कक्षा के छात्र कृष्ण प्रकाश की मौत मामले में अब विसरा रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट में सल्फास खाने की बात कही गई है. गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने शनिवार को इस संबंध में बताया कि गुरुवार को ही एफएसएल की रिपोर्ट पुलिस को मिली है. रिपोर्ट में सल्फास खाने से मौत होने की पुष्टि हुई है. मेडिकल कॉलेज में बचे शेष विसरा की दोबारा जांच और विशेषज्ञों द्वारा गहनता से जांच कराने के लिए बेंगलुरु भेजा जाएगा.
गौरतलब है कि संदिग्ध 16 फरवरी को संदिग्ध परिस्थिति में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की 8वीं कक्षा के छात्र कृष्ण प्रकाश की मौत हुई थी. छात्र कृष्ण प्रकाश के पिता ने स्कूल के शिक्षक शिवेंद्र पर पिटाई करने का मामला दर्ज कराया था. आरोपित शिक्षक शिवेंद्र फरार है. मौत के बाद पुलिस ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया था. पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ था. इसके बाद जिला पुलिस ने विसरा जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा था.
यह भी पढ़ें- बिहारः BJP के विधायक ने अपनी ही सरकार के SP पर उठाए सवाल, नया शब्द दिया- 'अफसरशाही छोटी चीज, डाकू शाही कहिए'
पिता ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया आरोप
पिता प्रकाश यादव ने बताया कि उनका 14 वर्षीय पुत्र कृष्ण प्रकाश पूरी तरह स्वस्थ था. उसे किसी प्रकार की कोई भी बीमारी नहीं थी. 14 वर्ष की उम्र में शायद ही कभी वह अस्पताल गया हो. सुबह अपने भाई स्वर्ण प्रकाश के साथ वह सही सलामत स्कूल गया था. दोपहर तीन बजे उन्हें स्कूल से फोन आया कि वह बस में चढ़ने के दौरान वह बेहोश हो गया है. उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है. जब वे अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उनके बेटे को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: गया में नक्सलियों की ओर से प्लांट किए गए दर्जनों IED डिफ्यूज, सर्च ऑपरेशन में एक-एक कर हुए कई ब्लास्ट