गयाः बिहार के गया में बुधवार को दीवार गिरने से एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. घटना गया के नीमचक बथानी अनुमंडल की मई पंचायत के महादेव बिगहा गांव की है. मिट्टी की दीवार गिरने से यह हादसा हुआ है. वहीं तीन अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. सभी एक ही परिवार के हैं. दिन में बच्चे खेल रहे थे इसी दौरान मिट्टी की दीवार गिर गई और यह हादसा हो गया. महिला दीवार से सटकर बैठी थी.  


सूचना मिलने के बाद पहुंचे एसडीओ और सीओ
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सूचना मिलने के बाद नीमचक बथानी एसडीओ और सीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान मृतक के परिजनों से मुलाकात की. इस घटना को लेकर डीएम त्यागराजन एसएम ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा तत्काल देने का निर्देश दिया है. वहीं तत्काल राहत से जुड़ी हर संभव मदद करने के लिए भी कहा है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: BJP बोली- बिहार में लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बने, JDU ने कहा- हम सहमत नहीं, पढ़ें पूरी रिपोर्ट


तीन बच्चों को इलाज के लिए कराया गया भर्ती
घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि मिट्टी की दीवार के समीप बच्चे खेल रहे थे तभी अचानक दीवार गिर गई. जब दीवार गिरी उसी वक्त वहां आसपास में सभी बच्चे खेल रहे थे. दो बच्चे और दीवार से सटकर बैठी एक महिला, तीनों दब गए. मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में तीन अन्य बच्चे जख्मी हुए हैं. घायल बच्चों को नालंदा जिले के राजगीर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सभी मृतक एक ही परिवार के हैं. वहीं, दूसरी ओर घटना के बाद अतरी के आरजेडी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दिया और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है. 


यह भी पढ़ें- UP Election: तेजस्वी बोले- यूपी में योगी सरकार की विदाई तय, वे एग्जिट पोल का लड्डू खाएं, जीत अखिलेश यादव की होगी