जहानाबादः पटना-गया रेलखंड पर रविवार को अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर एक ईंट से लदी ट्रैक्टर ट्रेन से टकरा गई. यह घटना दोपहर करीब 12.30 बजे के आसपास की है. हालांकि गया-पटना पैसेंजर ट्रेन (03270) के चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इस घटना में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए. ट्रैक्टर से टकराने की वजह से ट्रेन के चार पहिए भी पटरी से उतर गए. इस घटना में ट्रैक्टर के चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई और वह मौके से भाग गया.
पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट नकुल कुमार ने बताया कि मुठेर गांव के समीप अवैध क्रॉसिंग के समीप ईंट से लदी ट्रैक्टर अचानक सामने आ गई. ट्रेन को नियंत्रित करते-करते आखिरकार ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. कहा कि अगर ट्रेन की स्पीड नहीं की जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. यात्री रंजीता कुमारी, पूर्व मुखिया संघ के हरिलाल प्रसाद, रविंद्र यादव, कुणाल कुमार ने बताया कि वे सभी जहानाबाद से ट्रेन पर चढ़े थे. पटना जाने के दौरान मुठेर गांव के पास जोरदार टक्कर की आवाज सुनाई दी और उसके बाद ट्रेन रुक गई. बाद में पता चला कि ट्रेन से ट्रैक्टर टकराई है.
यात्रियों ने कहा कि अगर चालक ने सूझबूझ का परिचय नहीं दिया होता तो बड़ी दुर्घटना हो जाती. इधर, घटना के बाद पटना जाने वाले रेलवे ट्रैक पर परिचालन अभी ठप है. पटरी से उतरे चक्के को पटरी पर लाकर परिचालन को दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गई है.
रेल पुलिस ने शुरू की छानबीन
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही रेल थानाध्यक्ष लल्लू सिंह और कड़ौना ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने छानबीन शुरू कर दी है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार की पार्टी ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, सदानंद सिंह के बेटे आज JDU में होंगे शामिल