गया: जिले की खिजरसराय थाना की पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर सिंसवर गांव के पुलिया के पास पगडंडी रास्ते से विस्फोटक पदार्थ लेकर जा रहे नक्सली संगठन MCC के पांच सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि एरिया कमाण्डर अनिल यादव उर्फ सदाम के कहने पर उदेरा की तरफ जाने के लिए वो सभी विस्फोटक पदार्थ के साथ एकत्रित हुए थे.


यह थी नक्सलियों की प्लानिंग


उन्होंने बताया कि नक्सली एरिया कमाण्डर अनिल यादव उर्फ सदाम का उद्देश्य बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस बल को नुकसान पहुंचना और दहशत फैलाना था. बता दें कि गिरफ्तार नक्सलियों ने 2005 में एरिया कमाण्डर अनिल यादव के कहने पर सिंसवर के चन्द्रिका सिंह की हत्या की थी और खिजरसराय के इट भट्ठों से तीन माह पहले लेवी के रुपये वसूलने का काम किया था.


पुलिस ने विस्फोटक किया  बरामद


मालूम हो कि गिरफ्तार नक्सलियों पर पूर्व में भी दर्जनों मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 125 ग्राम विस्फोटक और इंडियन एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड के 25 पीस गोमिया बरामद किया गया है.