RLJP Leader Murder Case: गया में अनवर अली हत्याकांड मामले में 2 गिरफ्तार, साजिश से पहले हुई थी मछली-शराब की पार्टी
Gaya News: आरएलजेपी नेता हत्याकांड मास्टरमाइंड अभी भी गिरफ्त से बाहर है. घटना के सात दिन पहले से ही मृतक अनवर अली खान के हर मूवमेंट की रेकी की जा रही थी.
गया: बिहार के गया में बीते बुधवार (27 सितंबर) को आरएलजेपी नेता अनवर अली खान (RLJP Leader Anwar Ali Khan) की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में पुलिस ने लाइनर सहित दो लोगों को शनिवार (30 सितंबर) को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद पुलिस संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
सैलून में सेविंग कराते वक्त हुई थी हत्या
दरअसल यह घटना गया के आमस थाना क्षेत्र में हुई थी जब आरएलजेपी नेता सैलून में सेविंग करा रहे थे. उसी वक्त बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में शेरघाटी डीएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभाने वाला सिहुली गांव निवासी दारा खान सहित दो लाइनर को गिरफ्तार किया गया है.
शेरघाटी डीएसपी ने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता फोटू खान उर्फ अरमान खान है जो पिछले कई महीनों से हत्या की साजिश रच रहा था जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि घटना के सात दिन पहले से ही मृतक अनवर अली खान के हर मूवमेंट की रेकी की जा रही थी.
आरोपी ने हत्या के कारणों का नहीं किया खुलासा
वहीं घटना से पहले अपराधियों ने गुरुआ थाना क्षेत्र के मंडा पहाड़ पर मछली और शराब की पार्टी की थी. पुलिस ने लाइनर का काम करने वाले दारा खान और गुरुआ थाना क्षेत्र के कोयरी बीघा गांव के रहने वाले गौरव कुमार को गिरफ्तार किया है. दारा खान का आपराधिक इतिहास रहा है. आमस थाने में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. हालांकि गिरफ्तार आरोपियों ने हत्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं किया है.
मृतक रालोजपा नेता अनवर अली खान जमीन का काम भी करता था. किसी जमीन विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. हत्या के मुख्य साजिशकर्ता फोटू खान फरार है जो पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.