बैंक ऑफ बड़ौदा में दिनदहाड़े हुई लूट, तमंचे की नोक पर खाली करा लिया बैंक, CCTV में कैद हुई वारदात
बैंक में घुसते हीं तीनों अपराधी हाथों में पिस्टल लेकर सबसे पहले दोनों ग्राहकों को थप्पड़ मारते हुए पिस्टल दिखा कर नीचे बिठा दिया. तब तक सीएसपी संचालक कुछ समझ पाते कि दूसरे अपराधी ने संचालक के ऊपर पिस्टल तान दिया.
गया : गया के गुरुआ थाना क्षेत्र के नदियाईन गांव के बैंक ऑफ बडौदा के सीएसपी शाखा में 3 हथियारबंद अपराधियों ने 1 लाख 25 हजार रुपये लूटे और आराम से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि सीएसपी शाखा के खुलने से पहले ही अपराधी घात लगा कर बैठे थें. शाखा में बैंक का कार्य जैसे हीं शुरू हुआ.उस वक्त 2 ग्राहक भी पहुँचे थे.
बैंक में घुसते हीं तीनों अपराधी हाथों में पिस्टल लेकर सबसे पहले दोनों ग्राहकों को थप्पड़ मारते हुए पिस्टल दिखा कर नीचे बिठा दिया. तब तक सीएसपी संचालक कुछ समझ पाते कि दूसरे अपराधी ने संचालक के ऊपर पिस्टल तान दिया, फिर दराज में रखे 1 लाख 25 हजार रुपये को निकाल कर आराम से चलते बने. इस दौरान सीएसपी शाखा के अंदर लगी सीसीटीवी कैमरे में पूरी करतूत कैद हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में भय का महौल कायम है.
घटना की जानकारी मिलते हीं गुरुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक धर्मेंद्र कुमार सिन्हा ने पूछताछ कर cctv फुटेज को आधार बनाकर अपराधियो को गिरफ्तार करने की बात कही.
बताया जा रहा है कि तीनों अपराधी एक हीं बाइक पर सवार होकर आए थे. घटना को अंजाम देते हुए हाईवे मुख्य मार्ग करमाइन की ओर भाग निकले. cctv फुटेज अपराधियों का चेहरा और पिस्टल साफ़ दिख रहा है .वंही गुरुआ पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गई है.