गयाः जिले के इमामगंज प्रखंड के विश्रामपुर मोड़ के समीप बुधवार की देर रात  एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सोरहर नदी में गिर गई. हादसे में स्कॉर्पियो में सवार सभी छह लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायल होने वालों में 30 वर्षीय भोला दास, 26 वर्षीय विनय दास, 18 वर्षीय प्रकाश दास, 18 वर्षीय श्याम लाल दास, 20 वर्षीय संजय ठाकुर और इनके अलावा चालक मन्नान शेख शामिल हैं. ये सभी पंजाब में काम करते हैं और सभी एक ही परिवार के हैं.  


दो लोगों को किया एएनएमएमसीएच रेफर


बताया जाता है कि शेरघाटी की ओर से इमामगंज की तरफ एक तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो जा रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर गाड़ी सोरहर नदी में जा गिरी. नदी में पानी नहीं होने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. दुर्घटना की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग दौड़ पड़े. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सबको इमामगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) रेफर किया गया है.


यह भी पढ़ें- Gopalganj News: पंचायत चुनाव में जीतने के लिए मुखिया प्रत्याशी की बचकानी हरकत, अंगारे पर चलकर दी 'अग्नि परीक्षा'


चुनाव प्रचार की गाड़ी से जा रहे थे घर


घायल सभी लोग डुमरिया प्रखंड के सलैया गांव के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि किसी प्रत्याशी ने सबको वोट देने के लिए बुलाया था और ये लोग पंजाब से आए थे. पंजाब से आने के वक्त ट्रेन लेट हो गई जिसकी वजह से गया जंक्शन पहुंचते-पहुंचते रात हो गई. ट्रेन लेट होने की वजह से प्रत्याशी के प्रचार वाहन से ही सब अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया.



यह भी पढ़ें- गाड़ी का कट गया चालान तो घबराने की जरूरत नहीं, बिहार वाले अब ऑनलाइन जमा कर सकते हैं जुर्माना, देख लें पूरा प्रोसेस