Bihar News: एसडीओ ऑफिस में होमगार्ड जवान की चाकू से गोदकर हत्या, गया में सनसनीखेज वारदात से दहशत
Gaya News: मामला एसडीओ कार्यालय का है. होमगार्ड जवान की हत्या मामले में एएसपी पी. एन साहू ने बताया कि एसडीओ कार्यालय में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
![Bihar News: एसडीओ ऑफिस में होमगार्ड जवान की चाकू से गोदकर हत्या, गया में सनसनीखेज वारदात से दहशत Gaya SDO office home guard jawan stabbed to death in Bihar ann Bihar News: एसडीओ ऑफिस में होमगार्ड जवान की चाकू से गोदकर हत्या, गया में सनसनीखेज वारदात से दहशत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/20/2076510f349ff9f09d74eab05c0f204f1713620349357624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: गया सदर एसडीओ कार्यालय में पदस्थापित होम गार्ड जवान सुजीत कुमार की दिनदहाड़े बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर एएसपी पी. एन साहू पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. घटना में घायल होमगार्ड जवान सुजीत कुमार को इलाज के लिए आनन-फानन में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बता दें कि सुजीत कुमार गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र के सूर्य कुंड के पास के रहने वाले थे. घटना शनिवार (20 अप्रैल) की है.
एएसपी बोले- चल रही है जांच
घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी पी. एन साहू ने बताया कि जवान सुजीत कुमार ड्यूटी पर तैनात था. चाकू मारकर हत्या कर देने की सूचना पर वह पहुंचे हैं. पूछताछ के दौरान पता चला है कि विक्षिप्त वेशभूषा में एक व्यक्ति एसडीओ कार्यालय के अंदर आधार कार्ड बनाने के काउंटर पर एपिक नंबर बनवाने को लेकर पहुंचा था. पूरी मामले की जांच की जा रही है. एसडीओ कार्यालय में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाएगा. इसके लिए सीसीटीवी कैमरा के टेक्नीशियन को बुलाया गया है. मामले की अनुसंधान की जा रही है.
मृतक के परिजन ने दी जानकारी
मृतक जवान के बड़े भाई अजीत कुमार ने बताया कि बॉडी पर एक कट का निशान दिख रहा है. चाकू मारकर हत्या कर देने की सूचना मिली थी. शुक्रवार को बेलागंज प्रखंड में मतदान ड्यूटी से वह लौटा था और शनिवार की सुबह अपने ड्यूटी पर चला गया था. उसकी प्रतिनियुक्ति एसडीओ कोर्ट में थी. बताया कि किसी से कोई दुश्मनी और कोई पारिवारिक दुश्मनी नहीं थी. आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: 'मंत्री नहीं बनाए...', जेडीयू से RJD में क्यों गईं बीमा भारती? पूर्णिया में बहुत कुछ कह गए CM नीतीश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)