गया: औरंगाबाद के बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह की एक महंत ने क्लास लगा दी. दरअसल, जिले के टिकारी अनुमंडल के पंचानपुर के रामबाग में पिछले 4 महीने से महंत रंगनाथाचार्य (Mahant Ranganathacharya) की ओर से धार्मिक कार्यक्रम यज्ञ चल रहा था. बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह (MP Sushil Kumar Singh) शनिवार (28 अक्टूबर) को यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद पहुंचे थे. महंत रंगानाथाचार्य की कुटिया में वो जैसे ही पहुंचे तो सांसद को देखकर महंत का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
इतने दिन से कहां थे? सांसद पर भड़के महंत
रविवार (29 अक्टूबर) से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे महंत रंगनाथाचार्य की ओर से सांसद को जमकर फटकार लगाई जा रही है. वहीं सांसद सुशील कुमार सिंह चुपचाप जवाब देने का प्रयास करते दिख रहे हैं, लेकिन महंत रंगनाथाचार्य सांसद सुशील कुमार को देखकर आगबबूला हो गए. उन्होंने कहा कि इतने दिन कहां थे?
'तुम्हारा थाना प्रभारी, एसपी कुछ किया है?'
सांसद को देखते ही रंगनाथाचार्य महंत ने कहा कि आज किसलिए आए हो, मर जाते तो, आपने क्या किया है? तुम लोग हिंदुओं को बेच कर राज कर रहे हो. नेता बने हो, कोई काम किया है? नेतागिरी चली जाएगी. तुम्हारा थाना प्रभारी कुछ किया है? एसपी कुछ किया है? यह प्रजातंत्र है राजतंत्र नहीं. यह सब नहीं चलेगा.
रंगनाथाचार्य पर चार महीने पहले हुआ था हमला
रंगनाथाचार्य महंत ने कहा कि तुम लोगों ने अघोषित राजतंत्र घोषित कर दिया है. इतना सुनने के बाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि हम भी हिंदू हैं. उसके बाद पूछ डाला शिखा (सर का टिक) कहां है? तुम लोग कभी सीएम नीतीश कुमार के साथ तो कभी पीएम मोदी के साथ जाते हो और हिंदू के भक्षक हो. 4 महीने पहले मेरे ऊपर हमला हुआ और तब क्या किया? औरंगाबाद के बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने महंत के गुस्से को भांप लिया और प्रसाद लेकर कुटिया से बाहर निकल गए.
ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: पिता लालू की कर्मभूमि से चुनाव लड़ने के मूड में तेज प्रताप यादव? कहा- 'पब्लिक की डिमांड...'