गया में थाने पर पुलिसकर्मियों से भिड़ गईं महिलाएं, रौद्र रूप देख भाग खड़े हुए दारोगा
पुलिसकर्मियों के जरिए उग्र महिलाओं को खदेड़ कर भीड़ को हटाया गया और गिरफ्तार किया गया. पुलिस के साथ हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Gaya Women Ruckus: गया जिले के खिजरसराय थाना पर को एक महिला की गिरफ्तारी के विरोध में दर्जनों महिलाएं इकट्ठा हो गईं. थाने का गेट खुलते ही महिलाएं पुलिसकर्मियों से भिड़ गईं. महिलाओं की संख्या ज्यादा होने की वजह से दारोगा अपनी जान और हथियार बचाने के लिए दौड़कर थाने के अंदर जा घुसे और गेट बंद कर दिया. इसके बाद महिलाएं उग्र हों गईं.
पुलिस के साथ हाथापाई का वीडियो वायरल
वहीं कुछ देर हंगामे के बाद पुलिसकर्मियों के जरिए उग्र महिलाओं को खदेड़ कर भीड़ को हटाया और गिरफ्तार किया गया. पुलिस के साथ हाथापाई का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना मंगलवार की बताई जा रही है. एसएसपी आनंद कुमार ने बुधवार को बताया कि खिजरसराय थाना क्षेत्र के केनी गांव में एक घटना हुई थी. होली के दिन विनोद सिंह 15 मार्च को अपने भाई से मिलने गया, जहां कुछ लोगों के जरिए हमला किया गया. जिसमें प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
इस मामले में खिजरसराय थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. उसी महिला की गिरफ्तारी के विरोध में कुछ लोगों के जरिए 18 मार्च को थाना पर आकर परीक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक के साथ महिलाएं हाथापाई करने लगीं, तब महिला पुलिसकर्मियों ने छुड़ाया. इस मामले में तत्काल एक पुरुष और 3 महिला सहित कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं चार अन्य लोग फरार हो गए हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पुलिस पर हमला कांड मामले में चल रही गिरफ्तारी
गया पुलिस के जरिए हमला मामले में पिछले 2 महीने में लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले दो महीने में पुलिस पर हमला कांड मामले में 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं पुलिस की बढ़ती दबिश से 90 से अधिक अभियुक्तों ने कोर्ट में सरेंडर किया है. जिले में संप्रदायिक हिंसा या पुलिस पर हमला कांड में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी जारी है. उन सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bihar News: PU छात्र संघ चुनाव में भी पीछे नहीं रही जन सुराज, नामांकन के अंतिम दिन कर दिया बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
