पटना: बिहार में शराबबंदी लागू हुए कई साल बीत चुके हैं लेकिन नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. हाल ही में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक बयान दिया था कि अगर बिहार में शराबबंदी कानून ठीक से नहीं चल रहा है तो इसे वापस ले लेना चाहिए. वहीं दो दिन पहले वैशाली में आरजेडी के एमएलसी ने भी कह दिया था कि शराब भगवान है दिखता कहीं नहीं लेकिन मिलती हर जगह है. अब जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने पलटवार किया है.


गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए रविवार को जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि गिरिराज सिंह हमेशा नशा में रहते हैं. पता नहीं लेने के बाद नशा चढ़ता है कि बिना लिए नशा में रहते हैं. बलियावी ने आगे कहा कि गिरिराज सिंह की बात को कोई नोटिस नहीं लेता है. यहां तक कि उनकी बात का नोटिस उनकी पार्टी भी नहीं लेती है.


गिरिराज सिंह का पूरा बयान पढ़ें


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा शराबबंदी को लेकर कहा था कि इससे राजस्व का घाटा हो रहा है. घर-घर गंगाजल पहुंचाने से नीतीश कुमार को प्रायश्चित नहीं मिलेगी क्योंकि उन्होंने घर-घर शराब भी पहुंचा दी है. मुख्यमंत्री नालंदा और गया में गंगाजल पहुंचा रहे हैं ये अच्छी बात है, लेकिन इससे प्रायश्चित नहीं होगा.


कहा था कि बिहार में मुख्यमंत्री को शराबबंदी को लेकर फिर से विचार करना चाहिए. महागठबंधन में सब मस्त है. यह बिहार में हैं, यहां लोग एक सीमा तक ही बर्दाश्त करते हैं, इसके बाद नहीं करते जाओ. बता दें कि इससे पहले जीतन राम मांझी भी शराबबंदी को वापस लेने की मांग कर चुके हैं. वो शराबबंदी के नियमों में भी बदलाव की मांग कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: औरंगाबाद में मां ने की अपने बेटे की हत्या, मारने के बाद घर में ही दफनाया, कब्र से निकाला गया शव