समस्तीपुर: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने हरपुर एलौथ स्थित जिला भाजपा कार्यालय में कृषि बिल के मुद्दे पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के फसलों को लाभकारी दामों में खरीदने, किसानों को मत्स्यपालन, पशुपालन, मधुमक्खी पालन जैसे क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं चलाएं हैं.
मजबूत है एनडीए गठबंधन
इधर, गिरिराज सिंह ने एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चल रही खींचतान के सवाल पर कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि एनडीए गठबंधन जैसे मजबूत था, वैसे ही मजबूत रहेगा. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा ने बलून की तरह महागठबंधन की हवा निकाल दी है. कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन में कोई चेहरा ही नहीं है, जो नीतीश कुमार के साथ लड़ सके, इसलिए मैं थर्ड फ्रंट बनाऊंगा.
किसानों के आर्थिक विकास के लिए तत्तपर है मोदी सरकार
उन्होंने कहा कि भारत के किसान की आर्थिक स्थिति को दुरुस्त करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार तत्पर है. किसान बिल को लेकर लगातार हो रहे विरोध के सवाल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये वही अमरिंदर सिंह हैं जिन्होंने अपने मेनिफेस्टो में डाला था कि मंडी के एफएमसी में परिवर्तन लाएंगे. लेकिन लाने की इच्छाशक्ति नहीं थी.
मंडी में किसानों से होती है वसूली
गिरिराज सिंह ने कहा कि मंडी में लोग पैसा वसूलते हैं. पंजाब के मंडी में तो अनाज से साढ़े आठ प्रतिशत टैक्स वसूला जाता है, जो किसान की जेब में नहीं जाता है. वह कहां जाता है? यही तो लड़ाई है. प्रधानमंत्री ने तय किया है कि हम किसानों को बंधन से मुक्त करेंगे. इन लोगों ने उन्हें बंधुआ मजदूर बना कर रखा था, लेकिन हम किसानों के लाभ की बात करते हैं और बिचौलियों को हटाने का काम कर रहे हैं.