Watch: अपनी ही सरकार पर गिरिराज सिंह हुए फायर! कहा- 'शिक्षकों को बंधुआ मजदूर समझ लिया गया'
Giriraj Singh News: 25 से 30 मार्च तक बिहार में करीब 19000 शिक्षकों को आवासीय ट्रेनिंग दी जा रही है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस पूरे मामले पर शिक्षा विभाग पर हमला किया है.
Giriraj Singh Angry Over Teachers Training in Holi: केंद्रीय मंत्र गिरिराज सिंह अपनी ही सरकार पर मंगलवार (26 मार्च) को आक्रामक मूड में दिखे. दरअसल बिहार में बीते सोमवार (25 मार्च) को सरकारी स्कूल खुले हुए थे. शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ा था. 25 से 30 मार्च तक बिहार में करीब 19000 शिक्षकों को आवासीय ट्रेनिंग दी जा रही है. इन 19 हजार शिक्षकों की होली की छुट्टी रद्द कर दी गई है. अब गिरिराज सिंह शिक्षकों के समर्थन में दिख रहे हैं.
गिरिराज सिंह ने शिक्षा विभाग पर बोला हमला
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस पूरे मामले पर शिक्षा विभाग पर हमला किया है. मंगलवार को उन्होंने एक पर वीडियो बयान पोस्ट किया. कहा कि शिक्षक हमारे परिवार के ही हैं और किसी न किसी धर्म को मानने वाले हैं, लेकिन जो सनातन धर्म को मानने वाले शिक्षक हैं उनके लिए होली एक अहम त्योहार है. शिक्षकों को बंधुआ मजदूर समझ लिया गया है. शिक्षकों को डराया और धमकाया जा रहा है. यह ठीक नहीं है.
शिक्षक बँधुआ मज़दूर नहीं है।
— Shandilya Giriraj Singh (मोदी का परिवार) (@girirajsinghbjp) March 26, 2024
मेरी भावना आपके परिवार के साथ है। pic.twitter.com/m5ywTZXCbF
शिक्षकों के समर्थन में क्या बोले गिरिराज सिंह?
गिरिराज सिंह ने कहा, "निरंकुश शासक, प्रशासक समाज के हित में नहीं होता. शिक्षकों और उनके परिजनों से मैं कहना चाहता हूं कि आप जहां भी हैं निराश मत होइए. हम लोग आपके साथ खड़े हैं. उन लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा जो शिक्षकों के साथ ऐसा कर रहे हैं."
सैलरी काटने का जारी हो गया है आदेश
बता दें कि जो शिक्षक आवासीय ट्रेनिंग में नहीं जाएंगे उनके लिए विभाग ने सख्त एक्शन लेने के लिए कहा है. कहा है कि सात दिन की सैलरी काट ली जाएगी. गौरतलब हो कि बिहार में सरकारी स्कूलों में होली की छुट्टी 26 और 27 मार्च को है. 25 मार्च को बिहार में कई हिस्सों में होली मनी. आज भी कई जगहों पर बिहार में होली मनाई जा रही है. इस दौरान ट्रेनिंग को लेकर शिक्षकों में आक्रोश का माहौल है.
यह भी पढ़ें- बिहार में होली के दिन खुला स्कूल, शिक्षकों की हुई फजीहत, किसी पर फेंका गोबर तो किसी पर कीचड़