Giriraj Singh News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला किया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी हार चुकी हैं. अपनी लोकप्रियता खो चुकी हैं, इसलिए वो अलोकतांत्रिक भाषा बोल रही हैं. संघीय ढांचा को तोड़ रही हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव हों, तेजस्वी यादव हों, राहुल गांधी हों, इनके लिए बेटियों का बलात्कार बंगाल में नहीं दिखता है. ये ममता बनर्जी के साथ दिखते हैं.


गिरिराज सिंह गुरुवार (29 अगस्त) को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान सवालों के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने जमकर हमला किया. इस सवाल पर कि ममता बनर्जी कह रही हैं वो इस्तीफा नहीं देंगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्तीफा दें. बंगाल जलेगा तो बिहार जलेगा, ओडिशा और झारखंड भी जलेगा. इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि ये जुबान किसी लोकतांत्रिक व्यक्ति का हो ही नहीं सकता है. ममता बनर्जी जो नॉर्थ कोरिया के प्रेसिडेंट हैं किम जोंग वो अपने विपक्ष को बर्दाश्त नहीं करते ठीक उसी तरह ममता बनर्जी अपने विपक्ष को बर्दाश्त नहीं करती हैं.






गिरिराज सिंह ने वक्फ बोर्ड को बताया असंवैधानिक


वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वक्फ बोर्ड को लेकर भी बयान दिया. इस सवाल पर कि पटना से सटे फतुहा के एक गांव को वक्फ बोर्ड ने नोटिस दे दिया है. इस पर गिरिराज सिंह ने कहा, "वक्फ बोर्ड असंवैधानिक है. संविधान में कहीं भी वक्फ बोर्ड की कोई जगह नहीं है." एक और सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी पूरे भारत को वोट के लिए उन्होंने उनके नेता ने कहा कि हम भारत को जला देंगे बांग्लादेश की तरह. वही काम वो कर रहे हैं."


यह भी पढ़ें- JP Nadda Bihar Visit: दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे जेपी नड्डा, यहां जानिए BJP के दिग्गज नेता का पूरा कार्यक्रम