पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. तुष्टिकरण की राजनीति करते-करते पीएम मोदी और बीजेपी (BJP) को गाली देते हैं. हमें इनसे नसीहत नहीं चाहिए. ये भ्रम पैदा कर सकते हैं. ये तुष्टिकरण कर सकते हैं, लेकिन देश और राज्य का हित नहीं कर सकते हैं. मैंने उनसे आग्रह किया था कि आप बिहार के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी हैं तो आप क्यों नहीं हज भवन को अस्पताल बना देते हैं? इतना बढ़िया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनेगा. उपदेश देने से बढ़िया ये काम कर दें.


'ये हज वालों से कभी नफरत नहीं करेंगे'


गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं तो जानता हूं कि ये कितने रोजगार दे रहे हैं, कितने इफ्तार कर रहे हैं, लेकिन गरीब हिंदुओं को नहीं खिलाएंगे. ये हज वालों से कभी नफरत नहीं करेंगे, उनको कभी शिक्षा नहीं देंगे. हिंदू से नफरत करेंगे. ये लोग समय पड़ेगा तो जनेऊ धारी कहंगे नहीं तो टोपी धारी रहेंगे. 



मधुबनी में तेजस्वी ने मंदिर और अस्पताल को लेकर दिया था बयान


बता दें कि पूरे देश में राम मंदिर उद्घाटन समारोह की खूब चर्चा हो रही है. इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का एक बयान सुर्खियों में आ गया है. उन्होंने कुछ दिन पहले मधुबनी में सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पैर कट जाएगा तो अस्पताल जाओगे कि मंदिर? भूख लगेगी तो मंदिर जाओगे? खाना मिलेगा? वहां उल्टा दान मांग लेंगे. तेजस्वी के इस बयान पर बिहार की राजनीति गरमा गई है और जमकर बयानबाजी हो रही है. इसको लेकर बीजेपी लगातार तेजस्वी यादव पर हमला बोल रही है. 


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सीएम नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात पर गिरिराज सिंह का निशाना, बोले- ‘रूठे-रूठे हैं चाचा मनाऊं कैसे...’