Giriraj Singh: आम बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए पहली बार 2015 में 1.25 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की थी और 2 लाख करोड़ रुपये खर्च किया. एनडीए सरकार ने हमेशा बिहार को सौगातें दी है. जहां तक विपक्षी दलों के बयान का सवाल है, लालू यादव और कांग्रेस बोले कि एनडीए सरकार ने बजट में जो बिहार को दिया है, वो नहीं देना चाहिए था.


उन्होंने आगे कहा कि जब लालू यादव और कांग्रेस सरकार में थे तब उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया, जबकि उस समय नियम था और बिहार के दोनों सदन से यह पास हुआ था, लेकिन अब विशेष राज्य का दर्जा देने का प्रावधान नहीं है, इसलिए मोदी सरकार ने बिहार को विकास दिया है. यह बजट बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने इसे 'सुपर बजट' बताते हुए कहा कि बिहार में बहार है और एनडीए की सरकार ही रहेगी.


गिरिराज सिंह ने केंद्रीय बजट को सराहा


गिरिराज सिंह ने आम बजट की सराहना करते हुए कहा है कि यह बजट चार स्तंभ युवा, किसान, गरीब और महिला पर टिका हुआ है. एमएसएमई, कृषि और महिला के कल्याण सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है.वहीं, बिहार और आंध्र प्रदेश को बजट में मिली सौगातों की विपक्षी दलों द्वारा आलोचना करने पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस बताए कि आंध्र प्रदेश के विभाजन के समय उनकी सरकार ने जो वादा किया था, वो आंध्र प्रदेश को नहीं मिलना चाहिए, क्या आंध्र प्रदेश को उसकी राजधानी के विकास के लिए फंड नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस की सरकार थी, तब भी मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश को फंड दिया था और आज भी दिया है.


ये भी पढे़ं: Lalu Yadav: 'आम आदमी के दिल पर खंजर', लालू यादव ने कविता के रूप में बजट पर दी अनोखी प्रतिक्रिया