Giriraj Singh: पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव पर हमले की घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हारने के कारण लालू यादव के 'युवराज' बिहार में गुंडागर्दी का राज स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. रामकृपाल यादव भगवान महादेव की कृपा से बच गए, नहीं तो उनकी मृत्यु भी हो सकती थी. इस मामले में सरकार दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे. रामकृपाल यादव की सुरक्षा भी बढ़ानी चाहिए.


राजद के लोग मचाते हैं उत्पात- गिरिराज सिंह


गिरिराज सिंह ने कहा कि सारण में भी राजद की गुंडागर्दी दिखी थी. पाटलिपुत्र में तो पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर जानलेवा हमला किया गया. वहां कार्यकर्ताओं को पीटा और घायल किया गया. मसौढ़ी में लोग पहले से ही भयभीत थे कि राजद के लोग उत्पात मचाते हैं.


रामकृपाल यादव पर हुए थे हमले


दरअसल, शनिवार की शाम रामकृपाल यादव पर मसौढ़ी इलाके में फायरिंग की गई थी और एक समर्थक का सिर फोड़ दिया गया था. तिनेरी गांव के पास एक मतदान केंद्र पर स्थानीय विधायक रेखा देवी के जाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था. इसके बाद आरोप है कि आरजेडी समर्थकों ने मुखिया रीना कुमारी के पति शशि शर्मा पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की गई.


बताया जाता है कि रामकृपाल यादव मुखिया के पति को देखने के लिए जा रहे थे, तभी उन पर फायरिंग की गई. इससे पहले सारण लोकसभा क्षेत्र में भी आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के एक बूथ पर जाने के बाद हंगामा हुआ था, जिसके बाद हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग जख्मी हो गए थे. पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव का मुकाबला आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की पुत्री मीसा भारती से है.


ये भी पढ़ें: Patna News: राम कृपाल यादव पर फायरिंग मामले में पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक आरोपित गिरफ्तार