VIDEO: 'परीक्षा देने गए बिहार के बच्चे...', बिहारी छात्रों के साथ मारपीट पर ममता बनर्जी पर भड़के गिरिराज सिंह
Giriraj Singh News: पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता सरकार को आड़े हाथों लिया.
Giriraj Singh: छात्रों के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छात्र खुद को बिहार के रहने वाले बता रहे हैं और अभद्र व्यवहार करने वाला व्यक्ति बंगाली में बोल रहा होता है. इस वीडियो को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता सरकार के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है. गिरिराज सिंह ने गुरुवार को सोशल मीडिया 'एक्स' पर सवाल किया कि क्या ये बच्चे हिन्दुस्तान के नहीं हैं. उन्होंने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि 'बंगाल में रोहिंग्या मुसलमान के लिए रेड कार्पेट और परीक्षा देने गए बिहार के बच्चे के साथ मारपीट?' बता दें कि एबीपी न्यूज़ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
गिरिराज सिंह ने ममता सरकार पर बोला हमला
गिरिराज सिंह ने 'एक्स' पर लिखा कि 'बंगाल में रोहिंग्या मुसलमान के लिए रेड कार्पेट और परीक्षा देने गए बिहार के बच्चे के साथ मारपीट? क्या ये बच्चे हिंदुस्तान के अंग नहीं? क्या ममता सरकार ने सिर्फ बलात्कारियों को बचाने का ठेका ले रखा है?'
वहीं, केंद्रीय मंत्री इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार है. वहां अपने ही देश के बच्चे, बिहार के बच्चे अगर परीक्षा देने जा रहे हैं तो उनके साथ गुंडई कर रहे हैं, मारपीट रहे हैं, भगा रहे हैं. यह वीडियो तेजस्वी यादव और राहुल गांझी देखे और बताएं कि बंगाल राष्ट्र है या भारत का एक अंग है.
बंगाल में रोहिंग्या मुसलमान के लिए रेड कारपेट और परीक्षा देने गए बिहार के बच्चे के साथ मारपीट ?
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 26, 2024
क्या ये बच्चे हिंदुस्तान के अंग नहीं?
क्या ममता सरकार ने सिर्फ बलात्कारियों को बचाने का ठेका ले रखा है?@SuvenduWB pic.twitter.com/FVyOhSn5aw
क्या है मामला?
बता दें कि वायरल वीडियो में दो छात्र नजर आ रहे हैं जिनसे कुछ लोग बंगाली में बात करते हुए छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. एक व्यक्ति काफी नाराज दिख रहा है. वह व्यक्ति छात्रों से परिचय के साथ यह पूछ रहा है कि छात्र यहां क्यों आएं हैं? एक छात्र ने बताया कि वो एसएससी की जीडी के लिए पहुंचा है जो सिलीगुड़ी में सेंटर है. इस पर गुस्से में वह व्यक्ति छात्रों से डॉक्यूमेंट की मांग कर रहा है. इस पर छात्र हाथ-पैर जोड़ते हुए कह रहे हैं कि वो चले जाएंगे. डॉक्यूमेंट को नहीं फाड़िएगा.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: 'नीतीश जी समझ लीजिए...', बीजेपी ने की योगी मॉडल की मांग तो RJD और JDU के मिल गए सुर