पटना: राजधानी पटना में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को कार्यक्रम को लेकर जोरों-शोरों से तैयारी चल रही है. वहीं, तैयारियों का जायजा लेने आज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) और स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव कार्यक्रम स्थल पहुंचे. इस दौरान गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता के नशे में बाबा बागेश्वर को पटना के गांधी मैदान को दरबार लगाने के लिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नहीं दिया. गांधी मैदान ईद, बकरीद मनाने, नमाज पढ़ने और उसके बाद पीएम मोदी को गाली देने के लिए दी जाती है. अब कार्यक्रम नौबतपुर में तरेत पाली में हो रहा है. भगवान राम इसी रास्ते से चलकर तारकासुर को मारे थे. इस कार्यक्रम को लेकर जो तारकासुर बनेगा, उसका नाश होगा. 


यह सब पीएफआई के समर्थक हैं- गिरिराज सिंह


गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजप्रताप यादव बोल रहे विरोध करेंगे. सेना तैयार है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर बोल रहे जेल भेज देंगे. मैं पूछना चाहता हूं कि बाबा बागेश्वर कब नफरत फैलाने का काम किए हैं? ताजिया पर कभी भी हम लोगों ने पत्थर नहीं फेंका, लेकिन हम लोगों के पर्व त्योहार, जुलूस पर पत्थरबाजी की जाती है. रामनवमी में बिहार शरीफ, सासाराम में यह अभी हुआ. मस्जिदों से बम फेंके गए. उनकी आबादी बढ़ रही है और वह लोग गलत काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार, बिहार की महागठबंधन सरकार, कर्नाटक की कांग्रेस यह सब पीएफआई के समर्थक हैं, इसलिए बजरंग दल पर बैन की मांग हो रही है. बजरंग बली का गदा चलेगा तब यह सब भाग जाएंगे. 


'यह दोनों सामाजिक न्याय का ढोंग करते हैं'


वहीं, जातीय गणना पर पटना हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक लगाई है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम लोग जातीय गणना के विरोधी नहीं हैं, लेकिन पटना हाईकोर्ट के निर्णय पर हम लोग टिप्पणी नहीं कर रहे हैं. 33 साल से लालू-नीतीश की सरकार बिहार में है. यह लोग श्वेत पत्र जारी करें कि कितने दलित, महादलित, पिछड़े, अतिपिछड़ों को किस जिले, किस पंचायत में कितनी नौकरियां दी गईं? यह दोनों सामाजिक न्याय का ढोंग करते हैं. 


रामकृपाल यादव ने बोला हमला


सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि राम भक्तों, राम सेना को कोई नहीं धमकी दे सकता है. लाखों लोगों के सामने बाबा बागेश्वर आएंगे. जो बाधा उत्पन्न करेगा उसका नाश हो जाएगा. आरजेडी वालों से कहना चाहता हूं कि धमकी, गीदड़भभकी से काम नहीं चलेगा. यहीं आकर फरिया लीजिए. बाबा को जेल भेजने, घेराव करने जैसी बात जो लोग कर रहे उनसे कह रहा हूं. चुनौती देता हूं कि यहीं पर आकर राम की सेना से फरिया लीजिए. शिक्षा मंत्री मानसिक रूप से बीमार हैं, उसको पागल खाना भिजवा देंगे.


नौबतपुर में होगा कार्यक्रम


बता दें कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली मठ के सामने 13 से 17 मई तक अपना दरबार लगायेंगे. कार्यक्रम को लेकर यहां तैयारियां शुरू हो गई हैं.  तीन लाख वर्गफीट में कथा स्थल का निर्माण हो रहा है. 600 एकड़ जमीन आयोजन के लिए स्थानीय लोगों ने उपलब्ध कराया है. 


ये भी पढ़ें: Caste Census in Bihar: 'यह होकर रहेगा...', जातीय गणना पर लगी अंतरिम रोक के बाद बोले लालू, बताया क्यों डरती है BJP