Watch: गिरिराज सिंह ने कर दी 'भविष्यवाणी'! कहा- 'लालू ने रच दिया चक्रव्यूह, अब नीतीश के पास 2 रास्ते'
Giriraj Singh Atatcked Nitish Kumar: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर बनाना पहला चक्रव्यूह था. लालू यादव अब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं रहने देंगे.
पटना: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर भविष्यवाणी कर दी है. गुरुवार (28 दिसंबर) को मीडिया से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कुछ ही दिनों के मेहमान हैं. वह मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. लालू यादव (Lalu Yadav) ने पूरा चक्रव्यूह रच दिया है.
गिरिराज सिंह बोले- नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं रहने देंगे लालू
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर बनाना पहला चक्रव्यूह था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को सीएम नहीं बना रहे हैं. नीतीश कुमार राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक कर लें, अब वो कुछ ही दिनों के मेहमान हैं. लालू यादव अब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं रहने देंगे.
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को बताए दो रास्ते
अपने बयान में तंज कसते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के पास दो रास्ते हैं, एक तेजस्वी यादव को सीएम मान लें, दूसरा जेडीयू का आरजेडी के साथ विलय कर दें यही दो रास्ते बचे है. अगर नहीं माने तो फिर गर्दनिया पासपोर्ट. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कह सकता कि नीतीश कुमार का पॉलिटिकल करियर समाप्त हो जाएगा, लेकिन उनका जाना तय है. वो मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. एक महीना में ये हो जाए, 10 दिन में या पांच दिन में हो जाए. आरजेडी का ही मुख्यमंत्री बनेगा तब जंगलराज 2 का आनंद आएगा.
यह भी पढ़ें- सर! NDA में जाएंगे...? राष्ट्रीय अध्यक्ष आप होंगे? दिल्ली में JDU की बैठक से पहले नीतीश कुमार ने सब बताया