पटना: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शुक्रवार (12 जनवरी) को कांग्रेस आलाकमान पर बड़ा हमला किया. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के न्यौता को ठुकराने के मामले पर वह एबीपी न्यूज़ से बात कर रहे थे. गिरिराज सिंह ने कहा कि जब से नेहरू प्रधानमंत्री बने तब से कांग्रेस हिंदू विरोधी है. सोमनाथ मंदिर का जब जीर्णोद्धार का काम चल रहा था तो नेहरू ने मुख्यमंत्री को हड़काया था. राष्ट्रपति को वहां जाने से रोका था.
गिरिराज सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी हिंदू विरोधी थे. वही काम सोनिया गांधी कर रही हैं. कांग्रेस का डीएनए हिंदी विरोधी है. सोनिया गांधी स्टालिन के साथ मिलकर सनातन को खत्म करने का एजेंडा चला रही हैं. कांग्रेस के नेता, वकील चाहते थे कि राम मंदिर बने नहीं. 500 वर्ष से राम मंदिर के लिए संघर्ष किया जा रहा है. हमारे पूर्वजों के पूर्वजों ने मंदिर के लिए जान दी.
राम मंदिर को लेकर हो रही बयानबाजी
बता दें कि राम मंदिर का 22 जनवरी को उद्घाटन होना है. लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. काफी संख्या में नेता, मंत्री और वीवीआईपी भी पहुंचेंगे. इसको लेकर राजनीति भी हो रही है. अलग-अलग बयान दिए जा रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि यह उनका कार्यक्रम नहीं है बल्कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट का है. सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जा रहे हैं. इसको लेकर गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला है.
'बिहार में महागठबंधन नहीं, ठगबंधन है'
बातचीत के क्रम में गिरिराज सिंह ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर भी हमला बोला. कहा कि बिहार में महागठबंधन नहीं, ठगबंधन है. संतरा की तरह ऊपर से चमकीला है चिकना है, अंदर से फांके-फांक. बता दें कि बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. जेडीयू 17, सीपीआई 3 और सीपीआईएमएल ने 5 सीटों पर दावा ठोका है. इसी को लेकर गिरिराज ने हमला बोला.
यह भी पढ़ें- Exclusive: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर यह क्या बोल गए CM नीतीश के विधायक? JDU के पाला बदलने पर दिया बड़ा बयान