Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री कई मुद्दों को लेकर लगातार विपक्ष को घेरते रहे हैं. वहीं, बंगाल रेप कांड पर एक बार फिर उन्होंने हमला बोलते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी को हापुड़ नजर आता है उनको फर्रुखाबाद नजर आएगा, लेकिन बंगाल की डॉक्टर बेटी के गैंगरेप पर उनकी जुबान नहीं खुलेगी और यह भी बलात्कारियों के साथ खड़े दिखेंगे. चाहे राहुल गांधी हो चाहे अखिलेश यादव ये लोग टारगेट विषय पर बात करते हैं, लेकिन न्यायपीड़िता जिसके ऊपर गैंगरेप हुआ उस पर उनकी जुबान नहीं खुलेगी.


फर्रुखाबाद कांड पर क्या बोले राहुल गांधी?


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दो युवतियों की हत्या को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में न्याय की उम्मीद करना भी गुनाह है. फर्रुखाबाद में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन का ऐसा रवैया किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. आखिर यह सब कब तक सहन किया जा सकता है? सुरक्षा भारत की हर बेटी का अधिकार है और न्याय हर पीड़ित परिवार का हक है.




बंगाल रेप की घटना से पूरे देश में आक्रोश


वहीं, बता दें कि बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर देशभर में उबाल है. छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और इस मुद्दे पर सिसासत भी गरमाई हुई है. इस घटना के बाद ममता बनर्जी बीजेपी के निशाने पर आ गई हैं. टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने हो गई है. वहीं, अब तक इस मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब मामले की जांच सीबीआई कर रही है. 


ये भी पढ़ें: Mamata Banerjee Warning: ममता के 'बिहार जला देंगे' बयान पर दिलीप जायसवाल बोले- पागलपन है यह