Bihar Politics: गिरिराज सिंह का लालू यादव और CM नीतीश पर बड़ा हमला, कहा- ये लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं
Giriraj Singh Statement on Lalu and Nitish: गिरिराज सिंह ने कहा कि रोहिंग्या मुसलमानों, घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है. अमित शाह आ रहे हैं. वह क्या बोलेंगे इसका इंतजार है.
पूर्णिया: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने गुरुवार को लालू यादव (Lalu Yadav) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. कहा कि सीमांचल में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है मुसलमानों की संख्या बढ़ गई. गिरिराज सिंह ने कहा कि बार-बार यह सवाल क्यों उठाया जा रहा है कि मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल को बीजेपी ने अमित शाह के कार्यक्रमों के लिए क्यों चुना? क्या पूर्णिया बिहार का हिस्सा नहीं? क्या बिहार भारत में नहीं? क्या पूर्णिया पाकिस्तान में है?
गुरुवार को एबीपी न्यूज से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बातचीत में यह कहा है. उन्होंने आगे कहा कि रोहिंग्या मुसलमानों, घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है. अमित शाह आ रहे हैं. वह क्या बोलेंगे इसका इंतजार है. केंद्र सरकार तो सीमांचल की हर संभव मदद कर रही है. यहां के विकास के लिए पैसा भी देती है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सीमांचल पर सियासत! BJP के पूर्व MLC ने बताया- खतरे में है बिहार, उपेंद्र कुशवाहा ने दिया जवाब
'बीजेपी ने कभी गलत शब्द नहीं बोला'
वहीं आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के बयान पर कि 2025 तक नीतीश सीएम की कुर्सी तेजस्वी को सौंप दें और अपने वादे के अनुसार आश्रम खोल राजनीतिक ट्रेनिंग दें इस पर गिरिराज ने कहा कि अगर नीतीश ने वादा किया था तो सीएम की कुर्सी तेजस्वी को दे दें. नीतीश कुमार को शिवानंद तिवारी उनका वादा याद दिला रहे हैं. लालू नीतीश को सांप, तेजस्वी नीतीश को पलटूराम बोलते थे. आज नीतीश उन्हीं लोगों के साथ हैं. बीजेपी ने कभी भी नीतीश के खिलाफ गलत शब्द नहीं कहा.
सीमांचल को केंद्र शासित बनाने के सवाल पर कहा कि पता नहीं कहां से इसकी चर्चा आ रही. जो लोग मुस्लिम राज्य मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते हैं वहीं लोग इस तरह की बात कर रहे हैं. शरजील इमाम कहता था कि असम को भारत से काट देंगे. मुस्लिम बाहुल्य पूर्णिया के आस पास के इलाकों को अलग राष्ट्र बनाएंगे.
वहीं दूसरी ओर एक सवाल पर कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सावरकर की तस्वीर लगाई गई और फिर हटा के गांधी जी की तस्वीर लगा दी गई इस पर गिरिराज ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने सावरकर के योगदान को इतिहास से हटाने की कोशिश की. उनकी अनदेखी की. राहुल गांधी कांग्रेस कंफ्यूज, दिग्भ्रमित हैं. राहुल भारत जोड़ो नहीं भारत तोड़ो यात्रा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो पढ़ें ये खबर, 20 हजार में कार तो 2.5 लाख में ले जाएं ट्रक