Giriraj Singh On Rahul Gandhi: हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट सामने आने के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. वहीं अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए बड़ा हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी को देश का दुश्मन तक बता दिया.


पत्रकारों से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी शुरू से भरम फैलाते हैं. वे देश के दुश्मन हैं, कोई देश का दुश्मन ही अफवाह फैलाएगा. ये कभी विदेश जाते हैं तो विदेश में फैलाते हैं अब देश के अंदर फैला रहे हैं." उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी और जयराम रमेश देश को बदनाम कर रहे हैं. हिडनबर्ग पर कड़ी से कड़ी कारवाई हो. कुछ लोग देश को बदनाम कर रहे हैं. कुछ लोग देशद्रोही का काम कर रहे हैं.


 






बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की अध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोपों से संस्था की शुचिता के साथ गंभीर समझौता हुआ है और उन्होंने सवाल किया कि क्या उच्चतम न्यायालय इस मामले पर फिर स्वत: संज्ञान लेगा.


राहुल गांधी की यह टिप्पणी अमेरिका की शोध एवं निवेश कंपनी हिंडनबर्ग की शनिवार रात जारी उस रिपोर्ट के बाद आई है जिसमें उसने संदेह जताया है कि अडानी ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई करने में पूंजी बाजार नियामक सेबी की अनिच्छा का कारण सेबी प्रमुख माधवी बुच और उनके पति धवल बुच की अदाणी समूह से जुड़े विदेशी कोष में हिस्सेदारी हो सकती है.


ये भी पढ़ें


वाणावर के सिद्धेश्वर नाथ में हुए हादसे पर CM नीतीश कुमार ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा