'चोर चोरी के खिलाफ बोले तो...', अपराध पर तेजस्वी यादव को गिरिराज सिंह ने दो टूक में दिया जवाब
Giriraj Singh Targets Tejashwi Tadav on Crime: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव को कहा कि 90 के दशक को याद कर लें. गिरिराज सिंह ने पटना एयरपोर्ट पर बयान दिया है.
Giriraj Singh Attack on Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. सवाल उठा रहे हैं कि क्या यही डबल इंजन की सरकार है? अब इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने (Giriraj Singh) सोमवार (08 जुलाई) को तेजस्वी यादव को दो टूक में जवाब दे दिया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 90 के दशक को याद कर लें और चोर चोरी के खिलाफ बोले तो अच्छा नहीं लगता है.
गिरिराज सिंह ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में यह बयान दिया है. बातचीत के क्रम में गिरिराज सिंह ने आरजेडी के शासनकाल को याद दिलाया और पलटवार किया. इससे पहले भी गिरिराज सिंह लालू-राबड़ी के राज पर बरसते आए हैं. जैसे ही तेजस्वी यादव के उठाए जा रहे सवाल पर उनसे पत्रकारों ने प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने पलटवार में करारा जवाब दिया.
तेजस्वी यादव लगातार कर रहे 'डबल इंजन' पर हमला
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार डबल इंजन की सरकार को घेरने में लगे हैं. एक्स पर पोस्ट कर बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं का बुलेटिन जारी कर रहे हैं. आए दिन हो रही हत्या, लूट और रेप जैसी घटनाओं पर वह सरकार को घेर रहे हैं.
वहीं बिहार में पुल-पुलिया भी गिर रहे हैं. इसको लेकर भी तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है. इतना ही नहीं बल्कि पेपर लीक से लेकर महंगाई और भ्रष्टाचार पर सवाल उठा रहे हैं. तेजस्वी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि बिहार के लिए कुछ सकारात्मक कार्य नहीं हो रहा है और सरकार में बैठा कोई भी व्यक्ति इस पर विमर्श तक नहीं कर रहा है. बिहार में जो कुछ है वो भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है. ये डबल इंजन की सरकार किस लिए है?
यह भी पढ़ें- Rupauli By-Elections: रुपौली उपचुनाव के लिए आज थम जाएगा प्रचार, पप्पू यादव किसकी तरफ रहेंगे? दे दिया संकेत