Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर पल भर में किया डिलीट, जानिए ऐसा क्या लिख दिया जिसे हटाना पड़ा
Giriraj Singh Deleted Tweet: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट में अमिताभ बच्चन और संजय दत्त की फिल्म कांटे का एक वीडियो ट्वीट किया था जिसे हटाया है.
पटना: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया. हालांकि ट्वीट को उन्होंने पल भर में हटा भी दिया. दरअसल, गिरिराज सिंह ही नहीं बल्कि बीजेपी (BJP) के सभी नेता बेगूसराय (Begusarai) में हुई घटना को लेकर बिहार सरकार (Bihar Government) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमलावर हैं. बिहार में जंगलराज (Bihar Jungle Raj) की बात कह रहे हैं. इसी को लेकर गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया था जिसे बाद में उन्होंने हटा दिया.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अमिताभ बच्चन और संजय दत्त की फिल्म कांटे का एक सीन शेयर किया. इस सीन के जरिए उन्होंने बीते मंगलवार को बेगूसराय में हुए गोलीकांड को लेकर सरकार पर निशाना साधा. वीडियो को ट्वीट करते हुए बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने एक लाइन लिखी- "जंगलराज की गोली जाति देख कर अपना निशाना खुद ढूंढ लेती है जानी." इस ट्वीट को ज्यादा लोग अभी देख पाते कि डिलीट भी कर दिया गया. हालांकि इसके पहले कई लोग देख चुके थे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बेगूसराय की घटना पर संवेदनशील नहीं हैं नीतीश कुमार? हंसी को लेकर उठे सवाल के पीछे की सच्चाई जानें
बेगूसराय की घटना को लेकर हमलावर है बीजेपी
बता दें कि बेगूसराय में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर लगातार बीजेपी हमलावर है. घटना के बाद बीजेपी के कई बड़े नेता बेगूसराय पहुंच गए. शाहनवाज हुसैन, सुशील कुमार मोदी, गिरिराज सिंह जैसे नेताओं ने जख्मी हुए लोगों से मुलाकात की थी. इसके बाद बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर हमला बोला था. घटना को लेकर लगातार सरकार को घेरा जा रहा था.
बेगूसराय मामले में हुई गिरफ्तारी
बता दें कि बेगूसराय मामले में गोलीबारी करने वाले चारों संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आज दोपहर में बेगूसराय के एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. कहा जा रहा है कि घटना को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, CM नीतीश कुमार से की थी मुलाकात, खुद बताई पूरी बात