Dussehra 2024: दशहरा की छुट्टी को लेकर शिक्षकों की मांग के समर्थन में गिरिराज सिंह, सीएम नीतीश से क्या कहा?
Giriraj Singh News: दशहरा की छुट्टी को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया है. शिक्षक 10 दिन की छुट्टी की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस मुद्दे पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.
![Dussehra 2024: दशहरा की छुट्टी को लेकर शिक्षकों की मांग के समर्थन में गिरिराज सिंह, सीएम नीतीश से क्या कहा? Giriraj Singh demand to CM Nitish Kumar in support of Dussehra 2024 holiday for teachers Dussehra 2024: दशहरा की छुट्टी को लेकर शिक्षकों की मांग के समर्थन में गिरिराज सिंह, सीएम नीतीश से क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/28/3a2d3c2b9afbd63ae4fa6bcd208a5f811727508298559624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dussehra 2024: पिछले साल शिक्षकों की दशहरा की छुट्टी को लेकर काफी सियासत हुई थी. शिक्षा विभाग ने छुट्टियों की कटौती कर दी थी. शिक्षा विभाग ने पिछले साल दशहरा में तीन दिन की छुट्टी दी थी. इस बार भी सिर्फ तीन की ही छुट्टी है जिसे लेकर शिक्षक हंगामा कर रहे हैं और दस दिन की छुट्टी की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी शुक्रवार को सोशल मीडिया 'एक्स' पर ट्वीट किया है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से अनुरोध किया है कि 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक की छुट्टी दी जाए.
शिक्षकों की मांग के समर्थन में कई दिग्गज
गिरिराज सिंह ने 'एक्स' पर लिखा कि 'मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से अनुरोध करता हूं कि दुर्गा पूजा को देखते हुए शिक्षकों को 2 से 12 तक की छुट्टी दी जाए.
वहीं, शिक्षकों के मुद्दे को लगातार उठाने वाले सीपीआई एमएल के विधायक संदीप सौरभ ने भी 'एक्स' पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा कि 'दशहरा की छुट्टी रद्द करना बिहार के शिक्षकों के अधिकारों और परंपराओं के साथ अन्याय है. त्योहारों के दौरान आराम और परिवार के साथ समय बिताने का हक सभी को है. जब त्योहारों में बच्चे स्कूल आते ही नहीं हैं तो शिक्षकों को विद्यालय क्यों बुलाया जा रहा है! क्या केवल उन्हें परेशान और अपमानित करने के लिए? ये कहीं से भी उचित नहीं है.'
मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से अनुरोध करता हूँ कि दुर्गा पूजा को देखते हुए शिक्षकों को 2 से 12 तक की छुट्टी दी जाए।@NitishKumar
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 27, 2024
पहले मिलती थी 10 दिन की छुट्टी
बता दें कि शिक्षकों की मांग है कि पहले की तरह शिक्षा विभाग दशहरा में 10 दिनों की छुट्टी दे. इस दौरान कई शिक्षक उपवास में रहते हैं. ऐसे में विद्यालय आना चुनौती है. इसको लेकर शिक्षकों ने एक्स पर अभियान भी छेड़ा है. शिक्षकों की मांग 'एक्स' पर ट्रेंड भी कर रहा है. वहीं, शिक्षा विभाग ने इस बार दशहरा को लेकर शिक्षकों के 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक की छुट्टी दी है.
ये भी पढ़ें: Bihar Smart Meter: 'तेजस्वी यादव बेशर्म हैं', स्मार्ट मीटर को लेकर छिड़ी बहस के बीच RJD पर भड़की बीजेपी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)