पटना: फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) का कई राज्यों में विरोध हो रहा है तो वहीं इसे यूपी में टैक्स फ्री कर दिया गया है. मंगलवार (9 मई) को यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ट्वीट कर फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री (Tax Free) करने की बात कही है. इसी के तर्ज पर अब दूसरे राज्यों में भी टैक्स फ्री करने की मांग की जाने लगी है. फिल्म को बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग बीजेपी (BJP) ने की है.


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने मंगलवार को ट्वीट कर बिहार सरकार से मांग की है कि इसे यहां भी टैक्स फ्री कर दिया जाए. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा- "The Kerala Story को यूपी की तर्ज पर बिहार में भी टैक्स फ्री किया जाना चाहिए." वहीं दूसरी तरफ  पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने इसे बैन कर दिया है. इस फिल्म को लेकर जितनी चर्चा है उतनी ही राजनीति भी हो रही है. 



यूपी के साथ मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री


सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ट्वीट किया- "द केरला स्टोरी को राज्य में टैक्स फ्री किया जाएगा." इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार (6 मई) को 'द केरला स्टोरी' फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का एलान किया था.



कई और राज्यों में हो सकता टैक्स फ्री


तमिलनाडु में भी फिल्म की स्क्रीनिंग न करने का फैसला सिनेमा हॉल की ओर से लिया गया है. तमाम विवादों के बीच कई राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है. ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही यह फिल्म विवादों से घिर गई थी. कई और राज्यों में इसे टैक्स फ्री किया जा सकता है.


फिल्म निर्माता और भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ के अध्यक्ष अशोक पंडित ने पश्चिम बंगाल में इस फिल्म पर लगाए गए बैन पर बयान दिया है. कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने की वह निंदा करते हैं. यह एक फिल्मकार की अभिव्यक्ति की आजादी पर बड़ा हमला है. यह पूरे देश को गलत संदेश भेज रहा है.


यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में जाएंगे लालू? बीजेपी के इस बड़े नेता ने दी हाजिरी लगाने की सलाह