पटना: बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शुक्रवार (03 नवंबर) को नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर जमकर हमला किया. पटना पहुंचे गिरिराज सिंह ने बड़ी मांग करते हुए कहा कि सरकार श्वेत पत्र जारी कर शिक्षक बहाली का हिसाब दे. गिरिराज सिंह ने कहा कि शिक्षक संघ से लेकर आम लोग कह रहे हैं कि शिक्षकों की नियुक्ति में नीतीश-तेजस्वी की सरकार ने बिहार के लोगों की आंख में धूल झोंकने का काम किया है.


शिक्षक नियुक्ति पर उठ रहे सवाल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 30 से 35 हजार लोगों को रोजगार दिया गया है. पुरानी शराब और बोतल नई कर दी गई है. बाहर के लोगों को बिहार में नौकरी दी गई. बिहार सरकार इस पर श्वेत पत्र जारी करे. सरकार बताए कि बाहर के कितने लोग हैं और कितने पुराने शिक्षक हैं. सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. भूल-भुलैया की तरह नहीं करना चाहिए.


एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों की हुई है नियुक्ति


दरअसल, बीपीएससी की ओर से परीक्षा लेकर बिहार में एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. इनमें प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के शिक्षक शामिल हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में 25 हजार से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस बहाली को लेकर विपक्ष के नेता लगातार सवाल उठा रहे हैं. अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ी मांग की है.


उधर, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा एथिक्स कमेटी के चेयरमैन पर गलत आरोप लगाने पर गिरिराज सिंह ने कहा, "एथिक्स कमेटी के चेयरमैन अनुसूचित समाज के हैं और ये एलीट क्लास की हैं तो ये गाली दे दें और जो मन हो सो कह दें." वहीं केजरीवाल को ईडी के समन को लेकर हो रही सियासत पर गिरिराज सिंह ने कहा कि शुरू से ही लोग कहते थे कि देश में एक ही मुख्यमंत्री हैं जिनके पास कोई विभाग नहीं है और उस मुख्यमंत्री का एडमिस्ट्रेशन इतना सख्त है कि केजरीवाल के बगैर उनका कोई मंत्रिमंडल का सदस्य खांस तक नहीं सकता. ईडी बिना मतलब किसी को समन नहीं भेजती है.


यह भी पढ़ें- Gopalganj Accident: गोपालगंज में पति-पत्नी को कार ने रौंदा, दोनों की मौत, पूजा करने स्कूटी से गांव जा रहे थे दोनों