(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने वालों को गिरिराज सिंह का जवाब, बोले- 'आज नहीं तो कल तेरी बारी भी आएगी'
Giriraj Singh News: बिहार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विरोध को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने इसे लेकर अप्रत्यक्ष रूप से बिहार सरकार पर भी निशाना साधा है.
पटना: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंच चुके हैं, उनके साथ सांसद मनोज तिवारी भी पटना पहुंचे. धीरेंद्र शास्त्री के पटना पहुंचने से पहले गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को मिलने वाली धमकी और उनके विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया है.
गिरिराज सिंह ने साफ तौर पर कहा कि भारत में ही तो सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं, उन्हें इसके लिए क्यों अनुमति लेने की जरूरत है वे पाकिस्तान जाकर थोड़ी प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पटना के गांधी मैदान को बिहार सरकार ने बागेश्वर धाम को कार्यक्रम के लिए नहीं दिया इससे उनकी मानसिकता उजागर हुई है.
उन्होंने कहा ''गांधी मैदान में मुसलमानों के लिए ईद का नमाज अदा करने की छूट दी जा सकती है. जो भले ही देश को गाली दे नमाज के बाद. वो वोटबैंक हैं.'' गिरिराज सिंह ने कहा कि बागेश्वर शास्त्री को गांधी मैदान में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई ताकि उनका जो मुहिम है सनातन को जगाने का, वह मुहिम फेल कर जाए लेकिन गांव की कहावत है कि कसाई के शराप से गाय नहीं मरती.
उन्होंने कहा कि आप देख रहे होंगे कि लोगों में काफी उत्साह है. सनातन को जागृत होने से कोई रोक नहीं सकता. गिरिराज सिंह ने पूछा कि क्या वे पाकिस्तान जाकर सनातन का प्रचार कर रहे हैं कि उनको अनुमति चाहिए, अगर भारत के अंदर भी कोई धमकी देता है तो वे कहां जाएं. उन्होंने कहा कि मैं देश के लोगों से पूछना चाहता हूं कि वे प्रचार के लिए कहां जाएं क्या मक्का मदीना जाएं क्या पाकिस्तान जाएं या बांग्लादेश जाएं. उन्होंने कहा कि मैं धमकी देने वालों को भी कहना चाहता हूं आज नहीं तो कल तेरी बारी भी आएगी.
इसे भी पढ़ें: Bageshwar Dham Sarkar: पटना आते ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दे दिया तेज प्रताप यादव को जवाब, कहा- 'बिहार में…'