बिहार चुनाव 2020 के परिणाम घोषित हो चुके हैं. राज्य में एक बार फिर एनडीए की जीत हुई है. आरजेडी और बीजेपी साथ मिलकर राज्य में सरकार चलाएगी. बीजेपी को 74 सीटें मिली हैं जबकि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 43 सीटें मिली हैं. बीजेपी को इतनी सीटें जीतने पर बीजेपी के नेता और केंद्रीम मंत्री गिरिराज सिंह ने खुशी जताई. उन्होंने बिहार की राजनीति को लेकर एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बात की.


बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक रहे गिरिराज सिंह ने कहा,"बिहार के साथ-साथ गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, मध्यप्रदेश में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने जीत दर्ज की है." इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने कहा दिग्विजय सिंह के एक बयान का जवाब दिया कि वे पहले अपना मध्यप्रदेश संभाले और फिर बिहार की चिंता करें. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में 51 और 49 का अनुपात चलता है. पार्टी ने इसे हासिल किया है.


फ्री वैक्सीन का मजाक उड़ाने वालों का उड़ा मजाक


गिरिराज राज सिंह बिहार चुनाव के दौरान बीजेपी के कोरोना वैक्सीन फ्री देने के ऐलान पर भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा,"पूरे देश में कोरोना के समय प्रधानमंत्री ने सबको एक ही नजर से देखा, चाहे वहां हमारी सरकार थी, या नहीं थी. दिल्ली में कोरोना बढ़ने पर हमारे गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी कमान संभाली. कोरोना काल में पूरे देश में कोई भूख से नहीं मरा. फ्री वैक्सीन का मजाक उड़ाने वालों का जनता ने मजाक उड़ा दिया. अगर वैक्सीन आएगा, तो पूरे देश को दिया जाएगा, बिहार को दिया जाएगा."


80 से घटी 75 सीटें


गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को थका हुआ बताया था. उन्होंने कहा,"वो बताए ना उन्होंने कौन-सा बोर्नवीटा खाया था, एक-एक दिन में 15-16 मीटिंग कर ली. जवानी में भी लोगों ने उन्हें थका हुआ समझ लिया, तभी तो 80 सीटों से घटकर 75 सीटों पर आ गए. दूसरों को नसीहत देने खुद को देखें. दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंकते. 200 सीट का दावा कर रहे थे. 80 सीट भी नहीं मिले."




ये भी पढ़ें-

क्या तेजस्वी यादव का 10 लाख नौकरी का वादा साबित हुआ फ्लॉप मास्टरस्ट्रोक?


बिहार चुनाव: जानिए- 5 उम्मीदवारों के बारे में जिन्होंने सबसे बड़े अंतर से अपने प्रतिद्वंदी को हराया