पटना: रमजान (Ramadan) के मौके पर सरकार द्वारा मुस्लिम कर्मियों को दी गई छूट को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इस मुद्दे पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chowdhary) के दिए गए बयान काफी सुर्खियों में है. वहीं, इसको लेकर बीजेपी (BJP) सरकार को घेर रही है. बीजेपी इस फैसले पर सवाल उठा रही है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने रविवार को ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार को इस्लामिक स्टेट बनने की बात कही. इसके साथ ही रामनवमी (Ram Navami) में छुट्टी को लेकर भी निशाना साधा.


'बिहार इस्लामिक स्टेट की ओर बढ़ गया है'


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ट्वीट कर लिखा है कि 'क्या वोट के खातिर नीतीश सरकार के नेतृत्व में बिहार इस्लामिक स्टेट की ओर बढ़ गया है जहां सीमांचल के स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी, रमजान पर विशेष सुविधा दी जाती है और रामनवमी की छुट्टी रद्द कर दी जाती है?'



'90 प्रतिशत मुसलमान कन्वर्टेड मुसलमान हैं- अशोक चौधरी


वहीं, इस मुद्दे पर बीजेपी के उठाए सवाल पर शनिवार को भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा था कि भारत में 90 प्रतिशत मुसलमान कन्वर्टेड मुसलमान हैं. कोई मुसलमान लंदन और अमेरिका से नहीं आए हैं. ये सब दलित हैं, जो ब्राह्मणवादी व्यवस्था के तहत छुआछूत में फंस गए, तब कुछ लोग मुसलमान और कुछ बुद्धिस्ट बन गए. भारतीय जनता पार्टी हिन्दू-मुस्लिम करती रहती है. 


रमजान को लेकर जारी आदेश


बता दें कि रमजान से पहले सरकार की ओर से राज्य सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि बिहार सरकार के सभी मुस्लिम कर्मचारियों और अधिकारियों को रमजान के महीने में निर्धारित समय से एक घंटे पहले कार्यालय आने और निर्धारित समय से एक घंटे पहले कार्यालय छोड़ने की अनुमति होगी. वहीं, इस साल रमजान 23 या 24 मार्च से शुरू होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: ‘33 की उम्र में तेजस्वी की 52 संपत्ति’, सुशील मोदी का उपमुख्यमंत्री पर हमला, CM नीतीश को दिया ये चैलेंज