Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा पर आया गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, केंद्रीय मंत्री बोले- 'किसो को...'
Haldwani Violence News: गिरिराज सिंह ने पटना में बयान दिया है. कहा कि उत्तराखंड सरकार सक्षम है. अगर कोई कानून हाथ में लेगा तो उससे निपटने की तैयारी भी सरकार ने कर ली है.
पटना: उत्तराखंड के हल्द्वानी में कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने के दौरान गुरुवार (8 फरवरी) को जमकर हिंसात्मक घटना हुई. कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. दो लोगों की मौत की पुष्टि भी जिला प्रशासन की ओर से की गई है. वहीं अब इस घटना पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. हल्द्वानी की घटना पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रिगेड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शुक्रवार (9 फरवरी) को पटना में बड़ा बयान दिया.
गिरिराज सिंह ने कहा कि, "किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, चाहे धार्मिक स्थिति से हो या किसी भी कारण से हो, उत्तराखंड में उत्तराखंड सरकार सक्षम है. अगर कोई कानून हाथ में लेगा तो उससे निपटने की तैयारी भी सरकार ने कर ली है."
हल्द्वानी की घटना क्या है?
बता दें कि हाई कोर्ट के आदेश पर वनभूलपूरा प्रखंड के मालिक का बगीचा इलाके में अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा था. पहले लगभग 300 मकान को भी ध्वस्त किया गया है. बीते गुरुवार (8 फरवरी) को उसी जगह पर अवैध रूप से बने मजार और नमाज स्थल को पुलिस तोड़ने गई थी. इस दौरान उपद्रवियों ने हमला कर दिया. यह हमला काफी उग्र हो गया. यहीं से हिंसा शुरू हो गई.
लगभग 100 से ज्यादा गाड़ियां को आग के हवाले कर दिया गया. 300 के आसपास लोग जख्मी है. इस पूरी घटना में 6 लोगों की मौत की भी बात सामने आ रही है लेकिन दो लोगों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से की गई है. घायलों में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी हैं. नैनीताल डीएम का कहना है कि मजार अवैध था. इसका सरकारी दस्तावेज में कहीं कोई जिक्र नहीं है. न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा था.
यह भी पढ़ें- Land For Job Scam Case: लैंड फॉर जॉब में राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा और हृदयानंद चौधरी को अंतरिम जमानत