PM मोदी को गिरिराज सिंह ने बताया सनातन धर्म का संवाहक, लालू यादव के लिए क्या कुछ कहा? जानें
Giriraj Singh News: गिरिराज सिंह पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा कि लालू यादव के पास तो 7 बेटियां और दो बेटे हैं. लालू ने परिवार की ऐसी रचना की है कि बोलने में भी अच्छा नहीं लग रहा है.
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की ओर से परिवारवाद (Parivaarvad) और पीएम मोदी (PM Modi) पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी माहौल गर्म है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने सोमवार (04 मार्च) को लालू यादव पर हमला करते हुए बड़ा बयान दिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि भगवान ना करे कि लाल यादव के जैसा परिवारवाद हो.
गिरिराज सिंह पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के पास 140 करोड़ परिवार है और हम भी उनके परिवार के लोग हैं. लालू यादव के पास तो 7 बेटियां और दो बेटे हैं. लालू यादव ने परिवार की ऐसी रचना की है कि बोलने में भी अच्छा नहीं लग रहा है. परिवार का ताना ऐसा बुना कि अपने भी अंदर गए और अन्य बच्चों के लिए भी रास्ता खोल दिया.
#WATCH केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "...आज 140 करोड़ लोग PM मोदी का परिवार हैं, हम सब उनका परिवार हैं। लालू यादव ने पत्नी को मुख्यमंत्री और बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाया, क्या उन्हें समाज के दूसरे पिछड़े नहीं दिखाई दिए?... लालू यादव ने परिवारवाद का ऐसा ताना-बाना बुना कि वे… pic.twitter.com/wMBUEuFfFO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
'पीएम मोदी सनातन धर्म के संवाहक'
बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने आगे कहा, "नरेंद्र मोदी राष्ट्र के लिए जीते हैं, मरेंगे राष्ट्र के लिए. लालू यादव कैसे हिंदू हैं ये तो पता नहीं, नरेंद्र मोदी देश के दुनिया के सनातन धर्म के संवाहक हैं. पुनर्जागरण के अग्रदूत हैं. देश का वो प्रधानमंत्री जो प्रधानमंत्री बनने के बाद अमेरिका नहीं जाते हैं, वह नेपाल जाते और पशुपति बाबा का दर्शन करके निकलते तो पूरे शरीर में या तो भभूत होता या रुद्राक्ष का माला होता."
गिरिराज सिंह ने लालू पर हमला करते हुए कहा कि ये तो हिंदू के वोट के लिए ऐसा करते हैं कि ताजिया का घर में पूजा करते हैं. माथा पर टोकरी लेकर कहां-कहां कौन मस्जिद कौन दरगाह पर जाते हैं ये तो सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.
वहीं दूसरी ओर चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा मोदी की रैली में नहीं दिखे इस पर विपक्ष सवाल उठा रहा है. जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बहुत अच्छा है सवाल खड़ा करें.
यह भी पढ़ें- 'लालू सावन में मटन खाने वाले हिंदू, भगवा आतंकवाद कहने वालों के समर्थक', बोले सुशील मोदी