पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के एक बयान पर रविवार (01 अक्टूबर) को पलटवार किया. तेजस्वी यादव ने बीते शनिवार (30 सितंबर) को कहा था कि बीजेपी से ज्यादा उनकी पार्टी में राजपूत एमएलए और एमएलसी हैं. इस पर गिरिराज सिंह ने पलटवार किया. कहा कि यह संख्या बल का सवाल नहीं है, मानसिकता का सवाल है. गिरिराज सिंह पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "लालू प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनता दल की मानसिकता शुरू से ही भेद करने का रहा है. मैंने सोचा था कि लालू प्रसाद यादव ठाकुरों से माफी मांग कर समाज में एक शांति बहाल करेंगे लेकिन ऐसा उन्होंने नहीं किया. उन्होंने अभी तक माफी नहीं मांगी. दिल दुखाकर अच्छा नहीं किया." 


बता दें कि आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने 21 सितंबर को सदन में 'ठाकुर' वाली कविता पढ़ी थी. इसके बाद आरजेडी के विधायक चेतन आनंद ने मोर्चा खोल दिया. हालांकि मनोज झा के सपोर्ट में खुद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव हैं. लालू का कहना है कि मनोज झा ने कुछ गलत नहीं कहा है.


अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान की गिरिराज ने की निंदा


वहीं दूसरी ओर आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने शुक्रवार (29 सिंतबर) को महिला आरक्षण पर दिए गए अपने बयान के बाद वो विवादों में घिर गए हैं.  मुजफ्फरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कह दिया कि महिलाओं के आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली औरत नौकरी में चली आएंगी तो आपकी महिलाओं का हक नहीं मिलेगा. इसके बाद बिहार में बवाल मच गया. गिरिराज सिंह ने आरजेडी नेता के इस बयान की घोर निंदा की.


लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर आरजेडी का फोकस


बता दें कि पिछले दिनों आरजेडी नेता मनोज झा की 'ठाकुर' वाली कविता पढ़े जाने के बाद से बिहार में सियासत शुरू हो गई है. सामने लोकसभा 2024 चुनाव है और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव है. आरजेडी इन दोनों चुनाव पर फोकस करना चाहती है.


ये भी खबरे पढ़ें: Bihar Politics: 'ठाकुर' की सियासत! आनंद मोहन और चेतन की होगी BJP में एंट्री? जानिए विजय कुमार सिन्हा क्या बोले