Bihar News: किशनगंज में पुलिस अधिकारी पर भड़के गिरिराज सिंह, बीच सड़क पढ़ी हनुमान चालीसा, कहा- कोई एक थप्पड़ मारे तो...
Giriraj Singh Yatra: केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने हिंदुओं की एकजुटता पर बल दिया और कहा कि बटोगे तो टूटोगे. उन्होंने हिंदुओं से मजबूती के साथ एकजुट रहने का आह्वान किया.
![Bihar News: किशनगंज में पुलिस अधिकारी पर भड़के गिरिराज सिंह, बीच सड़क पढ़ी हनुमान चालीसा, कहा- कोई एक थप्पड़ मारे तो... Giriraj Singh recited Hanuman Chalisa on road in Kishanganj got angry on police officer ann Bihar News: किशनगंज में पुलिस अधिकारी पर भड़के गिरिराज सिंह, बीच सड़क पढ़ी हनुमान चालीसा, कहा- कोई एक थप्पड़ मारे तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/a31fef2040e44a9095167e392a6fd1b917296118218581008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Giriraj Singh Recited Hanuman Chalisa: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान मंगलवार (22 अक्टूबर) को किशनगंज में पुलिस अधिकारियों पर भड़क गए. दरअसल यात्रा जब शहर के गांधी चौक पहुंची तो मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने स्वाभिमान यात्रा में शामिल लोगों को आगे बढ़ने को कहा, जिसे देख कर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को गुस्सा आ गया और बीच सड़क पर ही उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया.
पुलिस पर क्यों भड़क गए गिरिराज सिंह?
गिरिराज सिंह ने कहा कि यह कैसा कानून है. मैनें तो सिर्फ दस मिनट मांगा था. मैं यहां अनशन करने तो नहीं बैठ रहा था, लेकिन पुलिस शायद यह नहीं चाहती. इसीलिए मुझे कहना पड़ेगा कि लगता है अब मुझे यही रहना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मुझे हिन्दू होने का गर्व है और कोई मुझे यह कहने से रोकता है तो जब तक शरीर में मेरे खून है तब तक विरोध करता रहूंगा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे.
उन्होंने हिंदुओं को एकजुट रहने का संदेश देते हुए कहा कि अगर कोई तुमको कोई एक थप्पड़ मारे तो उसके इर्द गिर्द घुसकर हजार थप्पड़ मारो. बंटना नहीं चाहते हो तो एकजुट रहो. केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने हिंदुओं की एकजुटता पर बल दिया और कहा कि बटोगे तो टूटोगे. उन्होंने हिंदुओं से मजबूती के साथ एकजुट रहने का आह्वान किया.
पहले रूईधासा मैदान में होना था समापन
गौरतलब है कि पहले यात्रा का समापन शहर के रूईधासा मैदान में होना था, जहां सारी तैयारी की गई थी, लेकिन बाद में संगठन के जरिए गांधी चौक पर ही यात्रा को समाप्त करने की घोषणा कर दी गई. जिसके बाद गांधी चौक पर गिरिराज सिंह लोगों को संबोधित करने वाले थे, लेकिन जब वहां से कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया जाने लगा तो उसे देख कर वो भड़क गए.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: अररिया में MP प्रदीप कुमार सिंह के आवास पर हथियार लेकर पहुंचा शख्स, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)