पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) शुक्रवार को पटना पहुंचे हुए थे. गिरिराज सिंह वहां मीडिया से बातचीत की. मीडिया से  बातचीत के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रयागराज में कांड हो चुका है इसलिए थोड़ी दूरी बनाकर ही रहिए. ऐसा नहीं कि दंगाई आ जाए. वहीं. इस दौरान बागेश्वर धाम के कार्यक्रम को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर उन्होंने हमला बोला. उन्होंने कहा कि आयोजक पटना के गांधी मैदान में कार्यक्रम कराना चाहते थे लेकिन ये तुष्टिकरण करने वाली सरकार ने इजाजत नहीं दी.


पांच लाख से ज्यादा भीड़ जुटेगी- गिरिराज सिंह


गिरिराज सिंह ने कहा कि सत्ता के नशे में बाबा बागेश्वर को पटना के गांधी मैदान को दरबार लगाने के लिए नीतीश कुमार ने नहीं दिया. गांधी मैदान ईद, बकरीद मनाने, नमाज पढ़ने और उसके बाद पीएम मोदी को गाली देने के लिए दी जाती है. अब कार्यक्रम नौबतपुर में तरेत पाली में हो रहा है. नौबतपुर में नौबतपुर ही नहीं, पूरे विक्रम-पाली से लोग आएंगे. पांच लाख से कम की भीड़ नहीं होगी. एक सनातन समुद्र होगा. कोई विरोध करने वाला इस समुद्र के आगे नहीं ठहरेगा.


'बिहार में पीएफआई को संरक्षण देंगे'


वहीं, बजरंग दल पर बैन करने वाले बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में बजरंग दल को बैन करने की बात करेंगे और पीएफआई को संरक्षण देंगे. बता दें कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली मठ के सामने 13 से 17 मई तक अपना दरबार लगायेंगे. कार्यक्रम को लेकर यहां तैयारियां शुरू हो गई हैं.  तीन लाख वर्गफीट में कथा स्थल का निर्माण हो रहा है. 600 एकड़ जमीन आयोजन के लिए स्थानीय लोगों ने उपलब्ध कराया है.


ये भी पढ़ें: Caste Census in Bihar: 'यह होकर रहेगा...', जातीय गणना पर लगी अंतरिम रोक के बाद बोले लालू, बताया क्यों डरती है BJP