गिरिराज सिंह ने बताई बांग्लादेशी मुसलमान और रोहिंग्या की 'पहचान', डेटा लीक पर किया बड़ा दावा
Giriraj Singh: गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के सामने बांग्लादेशी घुसपैठी और रोहिंग्या घुसपैठी दोनों एक बड़ी समस्या बन गए हैं. कट्टरपंथियों की एक जमात बन गई है.
![गिरिराज सिंह ने बताई बांग्लादेशी मुसलमान और रोहिंग्या की 'पहचान', डेटा लीक पर किया बड़ा दावा Giriraj Singh Revealed The Identity of Bangladeshi Muslims Rohingya Mamata Banerjeee गिरिराज सिंह ने बताई बांग्लादेशी मुसलमान और रोहिंग्या की 'पहचान', डेटा लीक पर किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/3e9198850863da085d8239b0b1b7e8cf17227411647281074_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बांग्लादेशी मुसलमान और रोहिंग्या की पहचान को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे देश में डेटा को लीक किया जा रहा है. गिरिराज सिंह ने सोमवार (27 जनवरी, 2025) को इस संबंध में अपने एक्स (X) अकाउंट से एक वीडियो बयान पोस्ट किया. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर भी हमला बोला.
गिरिराज सिंह ने कहा, "देश के सामने बांग्लादेशी घुसपैठी और रोहिंग्या घुसपैठी दोनों एक बड़ी समस्या बन गए हैं. बंगाल की ममता बनर्जी गेटवे बन गई हैं. वैसे तो 1971 से बांग्लादेशी घुसपैठिए आए हैं, लेकिन ममता बनर्जी के समय रोहिंग्या बांग्लादेशी दोनों आए. अब ये देश के अंदर एक ऐसा माहौल बना है जो कट्टरपंथियों की एक जमात बन गई है."
'बांग्लादेशी और रोहिंग्या को सिस्टम से निकाल दें'
गिरिराज सिंह ने कहा, "अभी देश के अंदर शहरों में जो भी सर्विसेज हैं चाहे अमेजन का सर्विस हो, फ्लिपकार्ट का हो, जोमैटो का हो, स्विगी का हो या फिर जितने ऐसे संस्थान हैं जो खाना पहुंचाते हैं इसमें बहुसंख्यक बांग्लादेशी मुसलमान और रोहिंग्या मुसलमान लगे हैं. अब मैं उन कंपनी के लोगों से कह रहा हूं और संबंधित राज्य सरकार से भी निवेदन करता हूं कि हर राज्य ये प्रेशर डाले कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या को अपने सिस्टम से निकाल दें."
सावधान रहें!
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 27, 2025
ममता दीदी के रेडकार्पेट से होते हुए भारत में प्रवेश करने के बाद बांग्लादेशी मुसलमान और रोहिंग्या अक्सर स्विगी, जोमैटो, अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि सर्विस इंडस्ट्री में पहचान छुपाकर डिलीवरी बॉय का काम शुरू कर देते हैं। यह आपके पर्सनल डेटा और घर की जानकारी तक पहुंच बना रहे… pic.twitter.com/bDL6xEhXhn
गिरिराज सिंह ने कहा कि जोमैटो-स्विगी से जो खाना पहुंचाने जाता है वो प्राइवेसी नंबर ले लेता है. अब डेटा उनके पास है. इतना डेटा उनके पास आ गया है कि अब वो कैसे बचे, प्राइवेसी कैसे बचे, इस पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, "मैं सबसे कहता हूं कि जो आप सामान मंगाते हो आप कंपनी से कहो कि उसका (डिलिवरी बॉय) आधार नंबर और सही नाम एवं मोबाइल नंबर दे, नहीं तो इसका बहिष्कार करो. डिलीवरी बॉय का जब तक सही पता नहीं आता है तब तक इसका बहिष्कार करो."
यह भी पढ़ें- बिहार में चुनाव से पहले NDA ने किया ये दावा तो भड़कीं मीसा भारती, बोलीं- 'मशीन सेट करवा रहे होंगे'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)