Giriraj Singh: क्या बंगाल-झारखंड में बांग्लादेशी मुसलमानों को बसाया जा रहा है? गिरिराज सिंह के बयान से मची खलबली
Giriraj Singh News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बांग्लादेशी मुसलमानों को लेकर मुद्दा उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर बंगाल और झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है.
Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह विपक्ष पर आक्रामक हमला बोलते रहे हैं. अवैध घुसपैठिए का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाते रहे हैं. वहीं, एक बार फिर उन्होंने 'एक्स' पर इस मुद्दे को लेकर पोस्ट किया है. इस बार बंगाल और झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि 'योजनाबद्ध तरीके से बांग्लादेशी मुसलमानों को बंगाल-झारखंड में बसाया जा रहा है.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में पाकिस्तान-बांग्लादेश बनाने की तैयारी चल रही है.
गिरिराज सिंह ने बांग्लादेशी मुसलमानों का उठाया मुद्दा
गिरिराज सिंह ने एक्स पर लिखा कि 'योजनाबद्ध तरीके से बांग्लादेशी मुसलमानों को बंगाल-झारखंड में बसाया जा रहा है. दो पाकिस्तान और बांग्लादेश पहले ही बन चुके हैं. भारत के अंदर और पाकिस्तान-बांग्लादेश बनाने की तैयारी चल रही है. इसे हर हाल में रोकना होगा.
योजनाबद्ध तरीके से बांग्लादेशी मुसलमानों को बंगाल-झारखंड में बसाया जा रहा है।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 25, 2024
दो पाकिस्तान और बांग्लादेश पहले ही बन चुके हैं। भारत के अंदर और पाकिस्तान-बांग्लादेश बनाने की तैयारी चल रही है।
इसे हर हाल में रोकना होगा।
बांग्लादेशी अवैध घुसपैठिया पर हिमंत बिस्वा सरमा का आया बयान
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ-साथ इस मुद्दे को असम के मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा उठाते रहे हैं. इस मुद्दे पर वो खुलकर अपनी बात रखते हैं. उन्होंने शनिवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदू संघर्ष कर रहे हैं, और वहीं पर रुके हुए हैं. पिछले एक महीने में एक भी हिंदू घुसपैठ करते पकड़ा नहीं गया, जबकि कई मुस्लिम इस प्रयास में पकड़े गए. बांग्लादेश से भारत आने वाले घुसपैठिये मुस्लिम समुदाय से हैं. बता दें जब से पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के सियासी हालात बदले हैं, तब से बॉर्डर के जरिए घुसपैठ की कोशिश हो रही है. अवैध घुसपैठियों पर केंद्र सरकार की नजर है.
ये भी पढ़ें: Unified Pension Scheme: 'यह केंद्र सरकार...' यूपीएस की मंजूरी पर JDU ने साफ किया रुख