बिहार चुनाव में फिर लगा राम मंदिर का तड़का, गिरिराज सिंह ने मंदिर के तहस-नहस होने का बताया डर
गिरिराज सिंह ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या आप लोग यह चाहते हैं कि धारा-370 फिर से लागू हो जाय? क्या आप चाहते है कि राम मंदिर फिर से तहस नहस हो जाये?
![बिहार चुनाव में फिर लगा राम मंदिर का तड़का, गिरिराज सिंह ने मंदिर के तहस-नहस होने का बताया डर Giriraj Singh said fear of Ram temple being destroyed in Bihar election again ann बिहार चुनाव में फिर लगा राम मंदिर का तड़का, गिरिराज सिंह ने मंदिर के तहस-नहस होने का बताया डर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/29125932/images-2020-10-29T071649.046_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सभाओं का सिलसिला जारी है. सभी पार्टियों के नेता चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए जनसभा संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पीएम मोदी की सभा में शामिल होने मुजफ्फरपुर के बरुराज विधानसभा के मोतीपुर चीनी मिल पहुंचे थे.
इस दौरान उन्होंने जनसभा संबोधित करते हुए पहले तो विपक्ष को आड़े हाथ लिया. फिर सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या आप लोग यह चाहते हैं कि धारा-370 फिर से लागू हो जाय? क्या आप चाहते है कि राम मंदिर फिर से तहस नहस हो जाये? अगर नहीं तो नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें. बिहार में उन्हें मजबूत करें, तो मोदी जी खुद मजबूत होंगे.
दरअसल, कल मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी की सभा आयोजित की गई थी. ऐसे में उनके आने से पहले मंच पर अन्य नेताओं के भाषण का दौर जारी था. इस बीच भाषण के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मंच से खूब गरजे और एनडीए की सरकार जाने के बाद राम मंदिर के टूटने खतरा बताया.
यह भी पढ़ें-
राहुल गांधी का PM मोदी पर वार, बताया-'रावण और झूठा', क्या फिर कांगेस को भारी पड़ेगा राहुल गांधी का बयान? बिहार चुनाव: बिहार के CM नीतीश कुमार आज करेंगे 4 चुनावी रैलियां, बीजेपी झोंकेगी और ताकत![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)