Exclusive: गिरिराज सिंह बोले- बिहार और बंगाल समेत कई राज्यों में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा, मैं चुप नहीं रहूंगा
शनिवार को गिरिराज सिंह एबीपी न्यूज से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान कांग्रेस पर हमला होला. उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस समेत अन्य दल तुष्टीकरण की सियासत करते हैं.
पटनाः केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र एवं बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में हिन्दुओं पर अत्याचार बढ़ रहा है. हिन्दुओं पर अत्याचार होगा तो मेरी जुबान बंद नहीं होगी. मैं उनको न्याय दिला कर रहूंगा. शनिवार को गिरिराज सिंह एबीपी न्यूज से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस (Congress) समेत अन्य दल तुष्टीकरण की सियासत करते हैं. एक विशेष समुदाय को अपना वोट बैंक समझते हैं एवं उनको खुश करने के लिए हिंदुओं के खिलाफ में बोलते हैं. यह मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा.
गिरिराज सिंह ने कहा कि 1992 में अल्पसंख्यकों के लिए कांग्रेस ने कानून बनाया जिसके बाद से अन्य राज्यों ने भी अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए उनके लिए कई तरह के कानून बना दिए. तुष्टीकरण की सियासत करने वालों के खिलाफ देश की जनता को एकजुट होना होगा. 1947 में देश का धर्म के आधार पर विभाजन हो गया. हमारे पूर्वजों से गलती हुई. उसी विभाजन के कारण कश्मीर सहित देश के अलग अलग राज्यों में कई तरह की घटनाएं हुई. कश्मीर, बंगाल हर जगह हिन्दुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- PM मोदी के साथ नीतीश कुमार की इस तस्वीर को देख RJD ने कहा- तुस्सी ग्रेट हो... आपने बिहार के सिर को नीचे कर दिया
जितना पुतला फूंकना है फूंक लो: गिरिराज सिंह
अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय को लेकर कहा कि यहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. मैंने आवाज उठाई तो जेडीयू के लोगों ने मेरा पुतला फूंका. जितना पुतला फूंकना है मेरा फूंकते रहें. मैं चुप नहीं रहूंगा. बता दें कि गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया था कि बिहार के बेगूसराय के बरौनी के फुलवरिया एवं रजौरा में हुई मारपीट की घटना में हिंदुओं पर एक खास समुदाय के लोगों द्वारा हमला किया गया था. इसके बाद गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था.
गिरिराज सिंह ने कहा था कि एक खास वर्ग के लोगों में कानून का भय खत्म हो रहा है. हिंदू प्रताड़ित हो रहे हैं. प्रशासन का रवैया हिंदुओं को तबाह करने का है. सच छुपाने की कोशिश की जा रही है. उनके इस बयान के बाद जदयू ने विरोध किया था और बेगूसराय में उनका पुतला फूंका था. इसके बाद उन्होंने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सहनी के बाद बीजेपी की नजर Congress पर! भाजपा ने किया दावा, 'संपर्क में हैं 13 से ज्यादा विधायक'